पत्नी को डाॅक्टर बताकर मरीजों को भर्ती करता था पति

Husband used to recruit patients by calling his wife a doctor
पत्नी को डाॅक्टर बताकर मरीजों को भर्ती करता था पति
आयुष्मान फर्जीवाड़ा पत्नी को डाॅक्टर बताकर मरीजों को भर्ती करता था पति

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। सेंट्रल किडनी अस्पताल में हुए आयुष्मान योजना घोटाले की एसआईटी द्वारा की जा रही जाँच में खुलासा हुआ है कि अस्पताल संचालिका दुहिता पाठक  को डाॅक्टर बताकर मरीजों से मिलवाया जाता था जबकि वह डाॅक्टर नहीं है। अस्पताल में उसका पति डाॅ. अश्वनी पाठक मरीजों को भर्ती करता था। जाँच टीम के समक्ष अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा बयान दर्ज कराए गये हैं।

सूत्रों के अनुसार आयुष्मान योजना का फर्जीवाड़ा उजागर होने पर लार्डगंज थाने में किडनी अस्पताल संचालिका दुहिता पाठक व उनके पति अश्वनी पाठक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था,जो कि अभी जेल में हैं। इस मामले में तीन दलालों का पता चला था, जो कि अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। दलालों के संबंध में जानकारी जुटाने के लिए एसआईटी द्वारा अस्पताल के कर्मचारियों से पूछताछ की गई जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि अस्पताल के सभी कर्मचारी दुहिता पाठक को डाॅक्टर बताते थे और मरीजों को भी यही बताया जाता था। एसआईटी द्वारा बयानों को दर्ज किया गया है जिन्हें बतौर साक्ष्य कोर्ट में पेश किया जाएगा।


 

Created On :   7 Dec 2022 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story