महिला को शराब पीकर यातना देता था पति -आग से जली महिला की मौत पर मामला दर्ज 

Husband used to torture woman by drinking alcohol - case registered on death of woman burnt by fire
महिला को शराब पीकर यातना देता था पति -आग से जली महिला की मौत पर मामला दर्ज 
महिला को शराब पीकर यातना देता था पति -आग से जली महिला की मौत पर मामला दर्ज 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मझौली थाना क्षेत्र स्थित पड़वार निवासी 27 वर्षीय महिला शशि तिवारी की आग से जलने के कारण 28 मई को  मौत हो गयी थी। महिला की मौत के मामले की जाँच के दौरान मायके पक्ष के कथन लिए गये, जिसमें पाया गया कि मृतका का पति शराब पीकर यातना देता था, उसी से तंग आकर उसने अपने ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेलकर आग लगा ली थी। जाँच के बाद आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। इस संबंध में सिहोरा एसडीओपी भावना मरावी ने बताया कि पड़वार निवासी नरेंद्र तिवारी की पत्नी शशि को आग से जलने पर गंभीरावस्था में इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान 28 मई को उसकी मौत हो गयी। जाँच के दौरान मृतका के परिजनों के कथन दर्ज किए गये जिसमें बताया गया कि मृतका का पति नरेंद्र शराब पीकर आये दिन अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर प्रताडि़त करता था। पति की प्रताडऩा के चलते ही उसने आत्मघाती कदम उठाया। जाँच के उपरांत धारा 498ए, 306 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी पति की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए गये हैं।
झाँसा देकर दुराचार किया अब शादी करने से इनकार
भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में रहने वाली 23 वर्षीय युवती से शादी करने का झाँसा देकर युवती का दैहिक शोषण करता रहा, अब शादी करने से इनकार कर फरार हो गया। पीडि़त युवती द्वारा मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराए जाने पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। सूत्रों के अनुसार युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आमा हिनौता में रहने वाले रिश्तेदार के यहाँ गयी थी वहाँ पर शुभम पटैल से मुलाकात हुई थी। उसने शादी करने का झाँसा देकर अपने जाल में फँसाया, फिर अपने घर ले जाकर दुराचार किया। उसके बाद आरोपी कभी युवती को लॉज में ले जाकर दैहिक शोषण करता तो कभी एकांत स्थान पर झाडिय़ों में ले जाकर गलत काम करता था। युवती को 20 जून को पता चला कि उसका प्रेमी दूसरी जगह शादी कर रहा है तो उसने विरोध किया और शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी उसे धमकाते हुए फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
 

Created On :   25 Jun 2020 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story