अपने आप को बद्नसीब बताकर कर ली थी पति पत्नी ने आत्महत्या - मामले का हुआ खुलासा

Husband wife commits suicide by disclosing herself as unfortunate - case disclosed
अपने आप को बद्नसीब बताकर कर ली थी पति पत्नी ने आत्महत्या - मामले का हुआ खुलासा
अपने आप को बद्नसीब बताकर कर ली थी पति पत्नी ने आत्महत्या - मामले का हुआ खुलासा

सैन्य कर्मी व पत्नी द्वारा खुदकुशी मामले की जाँच 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
केंट क्षेत्र के जैकजीआरसी मस्जिद के पास रहने वाले  सैन्य कर्मी जितेन्द्र सिंह एवं उसकी पत्नी सरबजीत कौर द्वारा  खुदकुशी कर लिए जाने के मामले की जाँच में खुलासा हुआ है कि उसने वीडियो के जरिए अपने आपको बदनसीब बताया था। उसने अपने अधिकारी को भेजे गए वीडियो में कहा था कि उसके जीवन में खुशी के कोई क्षण नहीं हैं। उसके जीवन में जो भी खुशी आई उसे ऊपर वाने ने छीन लिया। उन दोनों के शवों को जम्मू के लिए रवाना कर दिया गया है। इस मामले में केंट थाना प्रभारी विजय तिवारी ने बताया है कि जितेन्द्र सिंह  की पत्नी को आठ माह का बच्चा हुआ था। वे करीब तीन माह से उसका इलाज करा रहे थे। यह बच्चा भी आईवी तकनीक से ही हुआ था। इसके कारण वे दिन रात बच्चे की सेवा में लगे थे। इसी दौरान जब बच्चे की डेथ हुई तो वे बहुत निराश हो गए थे। उनके पहले बेटे की  चार साल का होने के बाद मौत हो गई थी। उसके बाद से ही वे निराश चल रहे थे। बाद में आईवी तकनीक का इस्तेमाल कर उनका दूसरा बेटा आठ माह में ही हो गया तो वे पिछले तीन माह से उसका इलाज करा रहे थे। वे दोनों बच्चे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए थे और उसके कारण ही उन्होंने आत्मघाती कदम उठा लिया। जितेन्द्र िसंह ने पड़ोसियों को भी बताया था कि जब वह छोटा था तो उसकी माँ ने दूसरी शादी कर ली थी। 
 

Created On :   25 April 2020 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story