नाशिक के इगतपुरी में लगाई जाएगी, 35 हजार 500 करोड़ का करार

Hydro power project will be set up in Igatpuri, agreement of 35 thousand 500 crores
नाशिक के इगतपुरी में लगाई जाएगी, 35 हजार 500 करोड़ का करार
हाइड्रो पॉवर परियोजना नाशिक के इगतपुरी में लगाई जाएगी, 35 हजार 500 करोड़ का करार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने निवेश के लिए नामचीन जेएसडब्ल्यू कंपनी के साथ 35 हजार 500 करोड़ रुपए का सामंजस्य करार किया है। मंगलवार को मंत्रालय में प्रदेश के उद्योगमंत्री सुभाष देसाई की मौजूदगी में सामंजस्य करार पर हस्ताक्षर हुआ। देसाई ने बताया कि नाशिक के इगतपुरी तहसील मे लगभग डेढ़ हजार मेगावाट क्षमता की हाइड्रो पॉवर परियोजना शुरू की जाएगी। यह परियोजना भिवली बांध पर लगाई जाएगी।

नाशिक की परियोजना के लिए कंपनी साढ़े पांच हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इससे लगभग पांच हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल सकेगा। देसाई ने बताया कि उस्मानाबाद, कोल्हापुर, सोलापुर और सातारा में पांच हजार मेगावाट क्षमता की पवन ऊर्जा परियोजना शुरू की जाएगी। इन चारों जिलों में 1879 हेक्टेयर क्षेत्र में यह परियोजना लगाई जाएगी। पवन ऊर्जा परियोजना के लिए लगभग 30 हजार करोड़ रुपए का निवेश होगा। राज्य में जेएसडब्ल्यू कंपनी हाइड्रो और पवन ऊर्जा क्षेत्र में निवेश करेगी।

Created On :   15 Sept 2021 4:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story