मैं तात्या टोपे व झांसी की रानी के साथ मिलकर लड़ा होउंगा

I was fought with Tatya Tope and Rani of Jhansi - Fadnavis
मैं तात्या टोपे व झांसी की रानी के साथ मिलकर लड़ा होउंगा
फडणवीस का जवाब मैं तात्या टोपे व झांसी की रानी के साथ मिलकर लड़ा होउंगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अयोध्या में बाबरी ढांचा ढहाने को लेकर बयानबाजी के साथ दिलचस्प पलटवार किए जाने लगे हैं। 1857 की लड़ाई में शामिल होने संबंधी कटाक्ष का जवाब देते हुए फडणवीस ने कहा है-मैं हिंदू हूं। जन्म, पुनर्जन्म में विश्वास करता हूं। 1857 के आंदाेलन में मैं रहा हूंगा, तो निश्चित ही तात्या टोपे व झांसी की रानी के साथ मिलकर संघर्ष करता रहा हूंगा। लेकिन तुम तो तब भी अंगरेजों के साथ गठबंधन में रहे होंगे। बुधवार को फडणवीस ने पत्रकारों से चर्चा की। 

संघर्ष का उड़ा रहे उपहास

एक सभा में उन्होंने अयोध्या आंदोलन का जिक्र करते हुए शिवसेना व उनके नेताओं की भूमिका पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि वे ढांचा गिरते समय बदायूं जेल में थे। इस पर शिवसेना की ओर से कटाक्ष करते हुए कहा गया है कि फडणवीस तो 1857 के आंदोलन में भी शामिल होने का दावा कर सकते हैं। इस पर फडणवीस ने कहा कि जो सोने का चम्मच लेकर जन्मे, जो मर्सिडीज बेबी हैं, उन्हें किसी तरह का संघर्ष नहीं करना पड़ा। उन्हें तो संघर्ष देखने तक की आवश्यकता नहीं पड़ी। वे ही लाेग कारसेवकों के संघर्ष का उपहास उड़ा रहे हैं। लेेकिन कारसेवकों को गर्व है कि उन्होंने बाबरी ढांचा गिराया। ढांचा गिरने के समय हम वहां थे। मैं नगरसेवक था। शिवसेना प्रमुख व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए फडणवीस ने कहा-तुम तो ऐसे लोगों से गठबंधन कर बैठे हो, जो 1857 के आंदोलन को नहीं मानते थे। वे उस आंदोलन को केवल सिपाहियों की बगावत कहा करते थे। 

सरकार की असफलता

निकाय संस्था चुनाव को लेकर उच्चतम न्यायालय के निर्णय पर फडणवीस ने कहा है कि राज्य सरकार की असफलता के कारण यह स्थिति बनी है। ओबीसी आरक्षण के बिना चुनाव कराने पड़ सकते हैं। हालांकि न्यायालय के निर्णय के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन प्राथमिक तौर पर यही लग रहा है कि किसी भी संस्था के चुनाव को 6 माह से अधिक समय तक लंबित नहीं रखा जा सकता है। लिहाजा उच्चतम न्यायालय ने चुनाव कराने का निर्णय दिया है। राज्य सरकार  ने ओबीसी आरक्षण के संदर्भ में 2 वर्ष तक टाइम पास किया। ट्रिपल टेस्ट पूरा नहीं किया। न्यायालय ने कहा है कि सरकार ट्रिपल टेस्ट पूरा नहीं कर रही है। और कितने दिन तक चुनाव लंबित रखा जाए, सरकार ने जो नया कानून बनाया, वह भी अमल में नहीं लाया गया। 

यह भी कहा  

फडणवीस ने कहा-मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व मेरी पत्नी अमृता फडणवीस में एक समानता है। उद्धवजी ताना मारना नहीं छोड़ते हैं और मेरी पत्नी जिस पर नहीं बोलना चाहिए उस बात का भी जवाब देने लगती है। कुछ बातों को नजरअंदाज किया जाना चाहिए।

 

 

Created On :   5 May 2022 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story