- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राऊत बोले - पवार पर लगाए आरोपों को...
राऊत बोले - पवार पर लगाए आरोपों को साबित करें पाटील
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राऊत ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील को राकांपा अध्यक्ष शरद पवार पर लगाए गए आरोपों को साबित करने की चुनौती दी है। रविवार को पुणे में राऊत ने कहा कि पाटील साबित कर दें कि पवार ने पीठ में छुरा घोंपा है, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। दरअसल, बीते दिनों पाटील ने नाम लिए बिना कहा था कि महाराष्ट्र की राजनीति में पीठ में छुरा घोंपा की बात पर लोग पहले पवार का नाम लेते थे, अब इसमें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का नाम भी जुड़ गया है। उद्धव ने शिवसेना को धोखा देकर राकांपा और कांग्रेस के साथ सरकार बनाई है। इस पर राऊत ने कहा कि पाटील एक उदाहरण देकर साबित कर दें कि पवार ने पीठ में छुरा घोंपा है, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। राऊत ने कहा कि पाटील शिवसेना और पवार के बारे में ऐसी टिप्पणी कैसे कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य में अच्छा काम कर रहे हैं। इसलिए एक सर्वे में देश के पांच मुख्यमंत्रियों की सूची में उद्धव का नाम भी शामिल है।
नेहरू से इतनी नफरत क्यों
दूसरी ओर राऊत ने शिवसेना के मुखपत्र सामना के अपने साप्ताहिक स्तंभ रोखठोक में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के पोस्टर में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर न लगाए जाने पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राऊत ने पूछा कि केंद्र सरकार को आखिर नेहरू से इतनी नफरत क्यों है? उन्होंने कहा कि प्रतिशोध की राजनीति के कारण यह कृत्य अच्छा नहीं है।
Created On :   6 Sept 2021 3:03 PM IST