- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अधराड ग्राम के पास पतने नदी में...
अधराड ग्राम के पास पतने नदी में तैरते मिले शव की हुई पहचान
डिजिटल डेस्क पन्ना। रैपुरा थाना अंतर्गत ग्राम अधराड में आज 24 जनवरी सुबह 10बजे ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि पतने नदी में अज्ञात व्यक्ति की लाश तैर रही है। वही कुछ खेती हरी मजदूरों ने तैरते शव को देख पुलिस को सूचित किया। जिस पर थाना प्रभारी ने मामला संज्ञान में लेते हुए घटना स्थल पर पहुंचे और शव को पतने नदी से बाहर निकाला गया तत्पश्चात ग्रामीणों द्वारा एवं आसपास के पुलिस थानों में पता करने के बाद ज्ञात हुआ कि अज्ञात व्यक्ति की पहचान श्रीराम आदिवासी ग्राम रतनपुरा थाना बाकल जिला कटनी का है जो कि मानसिक रूप से बीमार था। वही परिजन कुछ दिन पहले मृत श्रीराम आदिवासी को ढूंढने ग्राम अधराड भी आए हुए थे फिलहाल रैपुरा पुलिस द्वारा मौकेा स्थल पर पंचनामा बनाकर आगे की कार्यवाही की जा रही है। वही समाचार लिखे जाने तक मृत व्यक्ति का पीएम नहीं हो सका है।
Created On :   25 Jan 2022 11:12 AM IST