FRP राशी का भुगतान नहीं हुआ तो आमरण अनशन करेंगे गन्ना उत्पादक किसान

If FRP amount is not paid, sugarcane grower farmers will go on a fast
FRP राशी का भुगतान नहीं हुआ तो आमरण अनशन करेंगे गन्ना उत्पादक किसान
FRP राशी का भुगतान नहीं हुआ तो आमरण अनशन करेंगे गन्ना उत्पादक किसान

डिजिटल डेस्क, माजलगांव। बीजेपी की राष्ट्रीय नेता पंकजा मुंडे के गढ़ में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है। गन्ने की एफआरपी (FRP) राशी का भुगतान नहीं होने से नाराज किसानों ने आमरण अनशन की चेतावनी दी है। जो 17 अगस्त से शुरु किया जाएगा। इसे लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया है। कांग्रेस तहसील अध्यक्ष सोंलके ने कहा कि मराठवाड़ा में किसानों की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही। पंकजा मुंडे से जुड़ी शुगर मिल प्रशासन गन्ने की एफआरपी राशी का अबतक भुगतान नहीं किया गया है। जिससे किसान खासे परेशान है। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे ने किसान की मदद के लिए शुगर इंडस्ट्री का निर्माण कराया था, लेकिन किसानों का आरोप है कि अब एफआरपी की राशी के भुगतान के लिए उन्हें मिन्नतें करनी पड़ रही है। 

देखा जाए तो उत्तर महाराष्ट्र में प्याज, अनार और अंगूर की खेती होती है। तो पश्चिम महाराष्ट्र में गन्ना, टमाटर और सब्जी का चलन है। मराठवाड़ा और विदर्भ में ज्यादातर गन्ना, कपास, चना, अरहर (तुअर), सोयाबीन, मक्का जैसी फसल होती हैं। किसानों की आय इन्हीं फलसों पर टिकी है।

गन्ना किसानों की मांग है कि उन्हें (FRP) राशी का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए, ताकि वो अपने परिवार का पेट पालें और अगली फसल की तैयारी कर सकें।  

 

Created On :   8 Aug 2021 5:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story