जरूरी हुआ, तो लम्पी का टीका सेस फंड से खरीदेंगे

If necessary, will buy Lumpis vaccine from Cess Fund
जरूरी हुआ, तो लम्पी का टीका सेस फंड से खरीदेंगे
 नागपुर जरूरी हुआ, तो लम्पी का टीका सेस फंड से खरीदेंगे

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मवेशियों में फैल रहे लम्पी संक्रमण ने हिंगना और सावनेर तहसील में दस्तक दी है। जिप अध्यक्ष रश्मि बर्वे ने कहा कि इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। आवश्यकता पड़ने पर सेस फंड से टीका खरीदी करने की बात पत्र परिषद में कही। बर्वे ने बताया कि जिन गांवों के मवेशियों में लम्पी सदृश्य लक्षण पाए गए, गांवों के पांच किलाेमीटर दायरे मे सभी मवेशियों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया है। जल्द ही हर तहसील में 10 हजार वैक्सीन उपलब्ध कराई जाने वाली है। ज्यादा वैक्सीन की आवश्यकता महसूस होती है तो सरकार से सप्लाई में विलंब होने पर जिला परिषद सेस फंड से खरीदी करेगी। किसानों और गोपालकों के मवेशियों की सुरक्षा में जिला परिषद कोई भी कसर नहीं छोड़ेगी। 

हिंगना-सावनेर में टीकाकरण

हिंगना तहसील के जूनेवानी और सावनेर तहसील के बड़ेगांव तथा उमरी जांभलापानी गांव के मवेशियों में लम्पी सदृश्य लक्षण दिखाई दिए। संदिग्ध मवेशियों के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। इन गावों में तथा पांच किलोमीटर के दायरे में आनेवाले गांवों में सभी मवेशियों के टीकाकरण की शुरुआत की गई है। दो दिन में साढ़े 3 हजार से अधिक टीके लगाए गए।

जनजागरण किया जा रहा

जिप पशुसंवर्धन व दुग्ध विकास समिति सभापति तापेश्वर वैद्य ने बताया कि लम्पी की रोकथाम के लिए पशुपालकों में जनजागरण किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों के माध्यम से मवेशियों के गोठे में कीटनाशक का छिड़काव करने की सूचना दी गई है। मवेशियों में लम्पी सदृश्य लक्षण दिखाई देने पर ग्राम पंचायत को सूचित करने का आह्वान किया। पत्र परिषद में उपाध्यक्ष सुमित्रा कुंभारे, सभापति उज्ज्वला बोढारे, नेमावली माटे, सत्तापक्ष नेता अवंतिका लेकुरवाले आदि उपस्थित थे।

Created On :   16 Sept 2022 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story