3 दिन में पेट्रोल-डीजल पर कर कम नहीं किया, तो राज्य भर में आक्रामक आंदोलन

If tax on petrol and diesel is not reduced in 3 days, then aggressive movement across the state
3 दिन में पेट्रोल-डीजल पर कर कम नहीं किया, तो राज्य भर में आक्रामक आंदोलन
चेतावनी 3 दिन में पेट्रोल-डीजल पर कर कम नहीं किया, तो राज्य भर में आक्रामक आंदोलन

डिजिटल डेस्क, नागपुर. भारतीय जनता युवा मोर्चा, नागपुर द्वारा शहर के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में राज्य सरकार द्वारा ईंधन पर वसूले जा रहे शुल्क के खिलाफ आंदोलन किया गया। इस दौरान निवासी उपजिलाधिकारी विजया बनकर के जरिये राज्य सरकार को निवेदन दिया गया। गत दिनों केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर कर कम किया गया, लेकिन राज्य सरकार द्वारा अपने हिस्से के कर में कोई कटौती नहीं की। इसे लेकर भाजयुमो ने अब राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आक्रामक रूख अपनाते हुए भाजयुमो ने कहा कि केंद्र सरकार कर के रुप में 19 रुपए, जबकि राज्य सरकार 30 रुपए वसूल रही है। देश के अन्य राज्यों में 17 से 18 रुपए कर वसूला जा रहा है। भाजयुमो ने चेतावनी दी कि 3 दिन में उचित कदम नहीं उठाए जाने पर राज्य भर में आक्रामक आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन भाजपा शहर अध्यक्ष प्रवीण दटके व भाजयुमो महामंत्री शिवानी दाणी के मार्गदर्शन व शहर अध्यक्ष पारेंद्र पटले के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर भाजयुमो प्रदेश सचिव राहुल खंगार, कल्याण देशपांडे, भाजयुमो शहर महामंत्री सचिन करारे, दीपांशु लिंगायत, अमोल तिडके, मनीष मेश्राम, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवदत्त डेहणकर, रितेश राहाटे, सचिन सावरकर, प्रसिद्धि प्रमुख प्रसाद मुजुमदार, सह-प्रमुख मनमीत पिल्लारे, विद्यार्थी आघाड़ी संयोजक संकेत कुकडे आदि उपस्थित थे। 

Created On :   26 May 2022 4:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story