- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- छात्रा चोटी बनाकर नहीं आई तो...
छात्रा चोटी बनाकर नहीं आई तो शिक्षिका ने काट दिए उसके बाल
डिजिटल डेस्क कटनी । स्कूल में समय पर पहुंचने की जल्दबाजी से छात्रा चोटी करना भूल गई । बिना चोटी किए पहुंची इस छात्रा को देखकर स्कूलकी शिक्षिका को इतना गुस्सा आया कि उसने छात्रा के एक तरफ के बाल काट दिए। मामला जिला मुख्यालय से सटे खरखरी नम्बर-2 माध्यमिक शाला का है। शुक्रवार को जब परिजन इसकी शिकायत करने जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचे, तब इसकी जानकारी सामने आई। डीईओ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। अधिकारी का कहना है कि इसमें जो भी शिक्षिका दोषी पाई जाएगी। उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
सीधे काट दिए बाल
कक्षा छठवीं में अध्ययनरत छात्रा पूर्वी करीब चार दिन पहले बगैर चोटी के ही स्कूल पहुंच गई थी। यहां पर स्कूल की शिक्षिका को छात्रा को अनुशासन का पाठ पढ़ाना चाहिए, लेकिन शिक्षिका ने किसी तरह की समझाईश नहीं दी। छात्रा यह कहकर गिड़गिड़ाती रही कि जल्दबाजी में वह चोटी करना भूल गई है।इसके बावजूद शिक्षिका ने एक नहीं सुनी, और एक तरफ के बाल के हिस्से को काट दी।
परिजनों ने दी सूचना
जानकारी लगने पर इसकी सूचना परिजनों ने डीईओ कार्यालय में दी है। परिजनों का कहना है कि शिक्षिका के इस कृत्य से स्कूल में पढऩे वाली अन्य बच्चियां भी डरी और सहमीं हुई हैं। परिजनों ने कहा कि उनकी कोशिश होती है कि वे अपने बच्चों को पूरी तरह से तैयार करके ही स्कूल भेजें, यदि अभिभावक ध्यान नहीं दे पाए, तो स्कूल शिक्षिका समझाने का काम कर सकती थीं, लेकिन शिक्षिका ने छात्रा का बाल काट दिया।
तीन माह में तीसरा मामला
तीन माह के अंतराल में यह तीसरा मामला है, जब स्कूल में पढ़ाने वाले स्टाफ की लापरवाही उजागर हुई है। इसके पहले भी बड़वारा स्कूल में भृत्य के द्वारा मासूम की पिटाई का मामला आया था। जिसमें बाल आयोग के संज्ञान में भी मामला पहुंचा था। जिसके बाद भृत्य को निलंबन का रास्ता दिखाते हुए उसके विरुद्ध पुलिस में मामला भी दर्ज किया गया था।
इनका कहना है
माध्यमिक शाला खरखरी नंबर-2 में शिक्षिका के द्वारा एक छात्रा के बाल काटने का मामला प्रकाश में आया है। जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच के बाद जिसकी भी गलती पाई जाएगी, उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
- बी.बी.दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी
Created On :   28 Sept 2019 1:37 PM IST