शासन प्रशासन से टूटी उम्मीद तो स्वयं सडक़ बनाने में जुट गए ग्रामीण

If the hope was broken from the administration, the villagers themselves started building the road
शासन प्रशासन से टूटी उम्मीद तो स्वयं सडक़ बनाने में जुट गए ग्रामीण
पन्ना शासन प्रशासन से टूटी उम्मीद तो स्वयं सडक़ बनाने में जुट गए ग्रामीण

 डिजिटल डेस्क पन्ना। जिले के अजयगढ़ जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नयागांव के सडक़ विहीन ग्राम पंचमपुर के निवासियों की शासन प्रशासन से सडक़ निर्माण की उम्मीद टूटने पर ग्रामीण स्वयं सडक़ बनाने में जुट गए हैं। बता दें कि मुख्य मार्ग से लगभग 2 किलोमीटर पंचमपुर की सडक़ का आज दिनांक तक निर्माण नहीं हो सका। जिससे बारिश के दिनों में यहां के लोगों का आवागमन परेशानियों से भरा होता है। किसी भी प्रकार का अपराध घटित होने पर डायल १०० भी नहीं पहुंच पाती। हादसे में घायल, बीमार या गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या जिला चिकित्सालय पहुंचाने के लिए एंबुलेंस जननी एक्सप्रेस भी नहीं पहुंच पाती। बच्चे स्कूल नहीं जा पाते। इस प्रकार की अनेकों समस्याओं से घिरे लोग अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से सडक़ निर्माण की उम्मीद टूटने पर स्वयं सडक़ निर्माण में जुटे हुए देखे जा रहे हैं। 14 जनवरी 2022 को भी ग्रामीणों को सडक़ निर्माण में जुटा देखा गया स्थानीय लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिट्टी पत्थर एकत्र कर सडक़ में बिछा रहे हैं जिससे आवागमन के लिए कीचड़ से छुटकारा पाया जा सके और गांव तक डायल १०० एंबुलेंस, जननी एक्सप्रेस पहुंच सके और बच्चे स्कूल भी पहुंच सकें। 

Created On :   15 Jan 2022 1:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story