- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- संक्रमण रोकना है तो त्योहार में...
संक्रमण रोकना है तो त्योहार में माननी पड़ेगी गाइडलाइन
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोविड को ध्यान में रखते हुए पिछले वर्ष त्योहारों के लिए शासन ने जो बंदिशें लगाई हैं वे नहीं हटेंगी। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है। शांति समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि जुलूस, रैली, टिपारी, ताजिये जैसे सभी आयोजन अभी प्रतिबंधित रहेंगे। धार्मिक स्थलों पर अधिकतम 50 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे। कम स्थान वाले धार्मिक स्थलों पर जगह के हिसाब से कम से कम व्यक्ति ही शामिल हों। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत भी केरल, महाराष्ट्र जैसे राज्यों से हुई थी, वही स्थिति अभी भी है। यह समय सावधानी बरतने का है, जरा सी भी असावधानी से संक्रमण फैल सकता है अत: कोविड गाइडलाइन का पालन करें, जीवन रहेगा तो त्योहार आते रहेंगे। आने वाले समय में मुहर्रम, जन्माष्टमी, गणेशोत्सव एवं पर्यूषण आदि पर्वों को ध्यान में रखते हुए आयोजित की गई इस बैठक में कहा गया कि त्योहारों में बिल्कुल भी भीड़ न हो। इस दौरान सभी राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक आयोजन जिसमें जनसमूह एकत्र होता है प्रतिबंधित रहेंगे। इस दौरान एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, अपर कलेक्टर राजेश बाथम, शेर सिंह मीणा, एएसपी रोहित काशवानी व हाजी सैय्यद कौसर रब्बानी, एसके मुद्दीन, आलोक मिश्रा, मुकेश राठौर, कदीर सोनी आदि मौजूद रहे।
न लाउड स्पीकर बजेंगे, न ही डीजे
बैठक में एसपी ने कहा कि मुहर्रम, जन्माष्टमी, गणेशोत्सव में कोई जुलूस, वाहन रैली, सवारी, ताजिये, मटकी फोड़ प्रतियोगिता या ऐसे कोई कार्यक्रम नहीं होंगे जिसमें भीड़ का जमावड़ा हो। इस दौरान लाउड स्पीकर व डीजे पर भी प्रतिबंध रहेगा। थाना स्तर पर भी इन त्योहारों को लेकर बैठक की जाएगी। इस बार लंगर भी प्रतिबंधित रहेंगे लेकिन पिछली बार जैसे पैकेट्स में घर-घर प्रसाद पहुँचाया जा सकता है। शांति समिति के सदस्यों ने एक-एक कर अपनी बातें रखीं। वहीं बिजली, साफ-सफाई, यातायात एवं सुरक्षा, पेयजल आदि की व्यवस्था करने का सुझाव भी दिया।
Created On :   8 Aug 2021 8:45 PM IST