- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- संक्रमण अधिक फैले तो क्षेत्र में...
संक्रमण अधिक फैले तो क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन बनाकर कराएँ बैरिकेडिंग
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम और बचाव के लिए मानस भवन में आयोजित बैठक में आरआरटी व अन्य दलों के दायित्वों के बारे में जानकारी देते हुए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कहा कि कोविड पॉजिटिव पेशेंट की सूची कंट्रोल रूम द्वारा वार्डवार प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई करें। पेशेंट को होम आइसोलेशन व दवाइयाँ सुनिश्चित कराएँ। आवश्यकतानुसार कोविड केयर सेंटर या हॉस्पिटल में शिफ्ट कराएँ। अत्यधिक संक्रमण फैलाव होने पर कंटेनमेंट जोन घोषित कराकर वहाँ बैरिकेडिंग कराएँ तथा उस क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराएँ। इस दौरान यह देखें की राशन वितरण और आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी न हो व कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हो। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर राजेश बाथम, विमलेश सिंह, स्मार्ट सिटी सीईओ निधि राजपूत, सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुरारिया सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित थे।
आवश्यकतानुसार कराएँ आइसोलेशन या हॉस्पिटलाइजेशन -
जोन अधिकारियों के कार्यों की जानकारी देने हुये उन्होंने कहा कि वे फीवर क्लीनिक का निरीक्षण करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करायें, सैंपलिंग का डाटा आरटीपीसीआर पोर्टल में भरने एवं दवाइयों व टेस्ट किट की उपलब्धता स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से करें। चिकित्सक संक्रमित व्यक्तियों के घर जाकर संपर्क कर स्वास्थ्य जानकारी लें और आवश्कतानुसार आइसोलेशन या हॉस्पिटलाइजेशन निर्धारित करें। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों का कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करें तथा संक्रमित व्यक्ति को मेडिकल किट उपलब्ध करायें।
जो भी बाहर से आ रहा उसकी सैंपलिंग अवश्य करें -
कलेक्टर ने कहा कि किसी भी स्थिति में कोरोना के संक्रमण को फैलने नहीं देना है। हर संभव परिस्थिति से उसके संक्रमण को प्राथमिकता से रोकना है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो बाहर से आ रहा है उनकी सैंपलिंग अवश्य करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना की रोकथाम व बचाव के लिए तत्परता से कार्य करें और संक्रमण को रोकने की दिशा में प्रभावी कदम उठायें।
Created On :   9 Jan 2022 10:20 PM IST