छेड़छाड़ करने से रोका तो बदमाश ने की फायरिंग - बाल बाल बची युवती ,लोहे का दरवाजा चीरकर निकली गोली

If the miscreants stopped molesting, the miscreant fired - the girl narrowly escaped
छेड़छाड़ करने से रोका तो बदमाश ने की फायरिंग - बाल बाल बची युवती ,लोहे का दरवाजा चीरकर निकली गोली
छेड़छाड़ करने से रोका तो बदमाश ने की फायरिंग - बाल बाल बची युवती ,लोहे का दरवाजा चीरकर निकली गोली

डिजिटल डेस्क सतना। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अहरी टोला में आदतन बदमाश ने एक घर के बाहर फायरिंग कर दहशत फैला दी। इस सनसनी खेज घटना की शिकायत पर हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उक्त जानकारी देते हुए टीआई अर्चना द्विवेदी ने बताया कि बताया कि पैराणिक टोला निवासी अनिल सिंह उर्फ पिंटू विगत 28 अगस्त को पुरानी रंजिश के चलते अहरी टोला निवासी आंगनबाड़ी, सहायिका अन्नपूर्णिमा वर्मा पुत्री स्वर्गीय गणेश वर्मा 32 वर्ष के घर पहुंचकर गाली-गलौच कर रहा था। तब युवती के भाई आशीष वर्मा ने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी पिटाई कर दी थी। इस घटना की रिपोर्ट युवक द्वारा थाने में दर्ज कराई गई, जिससे आरोपी नाराज हो गया और समझौता करने का दबाव बनाने लगा। लेकिन जब कामयाब नहीं हुआ तो रात करीब साढ़े 10 बजे फिर से युवती के घर पहुंचकर हंगामा करने लगा। उसकी आवाज सुनकर अन्नपूर्णिमा ने जैसे ही बाहर निकली तो आरोपी ने कट्टा तान दिया। यह देखकर युवती ने तेजी से अंदर जाकर दरवाजा बंद कर लिया। तब आरोपी अनिल ने कट्टे से दो फायर झोंक दिए, जिससे गोली लोहे का दरवाजा चीरकर दूसरी तरफ युवती के कान के बगल से निकल गई।  फायरिंग के कुछ देर बाद आरोपी धमकी देकर चला गया। उसकी दहशत के कारण पीडि़ता बाहर नहीं निकली।
तब की शिकायत
गुरुवार सुबह युवती ने मोहल्ले वालों और रिश्तेदारों को आरोपी की करतूत बताई और फिर थाने गई, जहां उसकी शिकायत पर धारा 294, 307 के तहत कायमी कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पीडि़ता के घर पर तलाशी लेकर खाली खोके भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि अनिल उर्फ पिंटू के कई मामले थाने में दर्ज हैं। 
 

Created On :   20 Sep 2019 8:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story