- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- एसडीओ के आदेश नहीं माने तो जांच टीम...
एसडीओ के आदेश नहीं माने तो जांच टीम में डीएफओ को कर दिया शामिल
वायरल ऑडियो मामला - अब डीएफओ की ओर से रेंजर को बयान के लिए जारी होगा पत्र
डिजिटल डेस्क शहडोल । रेत कारोबारी नवाब खान के साथ लेन-देन को लेकर गोहपारू रेंजर पुष्पा सिंह के कथित ऑडियो वायरल मामले की जांच में अब डीएफओ दक्षिण वन मंडल को भी शामिल किया गया है। अभी तक डीएफओ के निर्देशन में जांच हो रही थी, लेकिन अब डीएफओ नेहा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कमेटी मामले की जांच करेगी।
सीसीएफ शहडोल वन वृत्त पीके वर्मा ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। सीसीएफ ने जांच कमेटी को एक सप्ताह में जांच पूरी करने के निर्देश दिए थे। तीन सप्ताह बाद भी जांच पूरी नहीं हो पाई है। अभी तक मामले में दो लोगों के बयान हो चुके हैं, लेकिन रेंजर के बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं। दो सदस्यीय जांच कमेटी ने दो बार रेंजर को बयान दर्ज कराने के लिए सूचना भेजी, लेकिन वे कमेटी के समक्ष उपस्थित नहीं हुईं। इसके चलते जांच वहीं अटकी हुई है। इसको देखते हुए जांच कमेटी में डीएफओ को शामिल किया गया है। अब रेंजर को जांच कमेटी की अध्यक्ष डीएफओ की ओर से बयान के लिए पत्र जारी होगा।
अब तक हुई जांच की रिपोर्ट मांगी
सीसीएफ ने एसडीओ सोहागपुर बादशाह रावत को पत्र जारी कर अब तक हुई जांच के संबंध में रिपोर्ट भी मांगी है। गौरतलब है कि 22 सितंबर को सोशल मीडिया में एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें गोहपारू रेंजर और रेत कारोबारी के बीच लेनदेन व मैनेजमेंट को लेकर खुलकर बात हो रही थी। 23 सितंबर को सीसीएफ ने मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित की थी, जिसमें एसडीओ सोहागपुर बादशाह रावत और एसडीओ राजेंद्रग्राम मानसिंह मरावी शामिल थे। अब कमेटी में डीएफओ को भी शामिल कर दिया गया है।
Created On :   16 Oct 2020 3:23 PM IST