- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- राज्य शासन कहेगा तो पमरे से...
राज्य शासन कहेगा तो पमरे से श्रमिकों के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन...!
डिजिटल डेस्क जबलपुर । लॉकडाउन के दौरान विभिन्न स्थानों पर फँसे हुए प्रवासी श्रमिकों, तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों को स्थानांतरित करने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सभी रेल जोनों को आदेश जारी कर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने के निर्देश दिए हैं, जो पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्यालय जबलपुर पहुँच गए हैं। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार यदि प्रदेश सरकार श्रमिकों को स्थानांतरित करने के लिए पमरे प्रशासन से संपर्क करती है तो जरूरत के अनुसार पमरे के तीनों मंडलों जबलपुर, भोपाल और कोटा से श्रमिक स्पेशल ट्रेन कभी भी चलाई जा सकती है। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के लिए रेलवे और राज्य सरकार समन्वय और सुचारू संचालन के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी िनयुक्त करेगी। इन विशेष ट्रेनों को फँसे हुए व्यक्तियों को भेजने और प्राप्त करने के लिए मानक प्रोटोकॉल के अनुसार संबंधित राज्य सरकारों के अनुरोध पर बिंदु से बिंदु तक चलाया जाएगा। नियम के अनुसार केवल स्पर्शोन्मुख पाए जाने वालों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी। राज्य सरकार को भेजने के लिए इन व्यक्तियों को उन्हें बैचों में लाना होगा, जिन्हें सामाजिक सुरक्षा मानदंडों और अन्य सावधानियों का पालन करते हुए स्वच्छ बसों में नामित रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में समायोजित किया जा सकता है। प्रत्येक यात्री को फेस कवर लगाना अनिवार्य होगा। मूल स्टेशन पर भेजने वाले राज्यों द्वारा यात्रियों को भोजन और पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा। माना जा रहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा फँसे हुए श्रमिकों को गंतव्य तक पहुँचाने की रणनीति तय करने के बाद ही पमरे से श्रमिक स्पेशल ट्रेन को चलाया जाएगा।
Created On :   2 May 2020 2:49 PM IST