- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- अमिलिया घाटी में एक्सीडेंट हुआ तो...
अमिलिया घाटी में एक्सीडेंट हुआ तो ठेकेदार-एमपीआरडीसी पर होगी एफआर्ईआर - निर्देश
डिजिटल डेस्क सिंगरौली(वैढऩ)। सीधी-सिंगरौली सांसद रीती पाठक की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में रोड चौड़ीकरण, ब्लैक स्पाट, रोड किनारे पेड़ गिरने, स्पीड ब्रेकर, रिफ्लेक्टर, सडक़ों पर पशुओं, बायपास, लेबर परिवहन, ऑटो रिक्सा, बस संचालकों की तकरार का मुद्दा छाया रहा। बैठक में कलेक्टर केव्हीएस चौधरी ने दुर्घटना बाहुल्य अमिलिया घाटी का जिक्र करते हुए कहाकि घाटी में रोड का काम तो चल रहा है, लेकिन काम दिखाई नहीं दे रहा है। ठेकेदार रोड बनाने में बहानेबाजी कर रहा है। कलेक्टर श्री चौधरी ने एमपीआरडीसी को निर्देशित करते हुए कहाकि घाटी के राइट साइड में ब्लास्टिंग कर रोड चौड़ी कराई जाय, जिससे वहां एक्सीडेंट नहीं होंगे। एक्सीडेंट हुआ तो ठेकेदार और एमपीआरडीसी दोनों पर एफआईआर दर्ज कराई जायेगी। जिस पर एमपीआरडीसी ने बताया कि घाटी में वन विभाग की भूमि है, वहां क्लीयरेंस नहीं दिया गया है। डगा-बरगवां चढ़ार्ई पर भी स्पीड ब्रेकर और रिफ्लेक्टर लगाने निर्र्देश देते हुए कहाकि दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। सडक़ सुरक्षा समिति में माजन मोड़ से विंध्यनगर मार्ग में गडढ़ों को भरने और साइन बोर्ड लगाने की बात कही गई। एसपी अभिजीत रंजन ने उक्त मार्ग में पशुओं से आने वाली समस्या को निराकृत करने का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहाकि आरटीओ एवं यातायात विभाग संयुक्त रूप से निरीक्षण कर स्पीड बे्रकर हटाने और बनाने की आवश्यकता देखने कहा। साथ ही परसौना, खुटार, रजमिलान मार्र्ग को चौड़ा करने एस्सार पावर को निर्देश दिया गया, जिस पर एस्सार प्रबंधन ने रोड से अतिक्रमण हटवाये जाने के बाद चौड़ीकरण और डिवाइडर बनाने की बात कही। बैठक सांसद ने कहाकि स्कूल बसों की सभी सीटों में सीट बेल्ट लगवाई जाय, जिससे बच्चों में सीट बेल्ट लगाने की आदत विकसित हो। आरटीओ एसपी दुबे ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन में स्कूल बसों में सीट बेल्ट का उल्लेख नहीं है।
डार्क स्पाट चिन्हित
देवसर विधायक सुभाष वर्मा, एडिशनल एसपी प्रदीप शेंडे और टीआई यूपी सिंह ने बडोखर-देवसर बायपास मार्ग स्लीप डाउन में कई बस दुर्घटनाओं का मुद्दा उठाया। यहां डार्क स्पाट के रूप में चिन्हित किया गया है। यह रोड नाला से तीव्र ढ़लान पर है फिर नीचे अंधा मोड़ है। जहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। जिस पर कलेक्टर ने पीएमजीएसवाय विभाग को 15 दिवस के अंदर मरम्मत कराने और रेडियम स्टीकर एवं रेलिंग लगाने के निर्देश दिए।
ब्लैक स्पाट चिन्हित
सीएसपी ने बताया कि जिले में 5 दुर्घटना बाहुल्य स्थानों को ब्लैक स्पाट के रूप में गोरबी बस्ती मार्ग, मेंढौली, तेलदह, गडेरिया और डगा में चिन्हित किया गया है। यहा स्पीड ब्रेकर, रेडियम रिफ्लेक्टर स्टीकर और साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया।
Created On :   17 Sept 2019 1:12 PM IST