- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भोजन की गुणवत्ता से कोई समझौता हुआ...
भोजन की गुणवत्ता से कोई समझौता हुआ तो कठोर कार्रवाई, किचन में हो बेहतर सफाई - आयुक्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जरूरमंदों को किए जा रहे भोजन वितरण में कुछ दिनों से लापरवाही की शिकायतें आ रही हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होना चाहिए। सबसे बड़ी बात तो यह है कि जरूरतमदों को ही भोजन दिया जाए और गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न हो। किचन में साफ-सफाई बेहतर तरीके से की जाए, कर्मचारी मास्क लगाएँ, सेनिटाइजर का उपयोग करें।
सारे निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं इसके बाद भी यदि अब लापरवाही की गई तो कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उपरोक्त चेतावनी नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार ने आज जोन कार्यालयों की किचन का निरीक्षण करते हुए दी। श्री कुमार ने अनेक स्थानों पर जाकर जरूरतमंद, गरीब और असहाय लोगों से चर्चा की और नगर निगम द्वारा प्रदान किए जा रहे भोजन के बारे में जानकारी प्राप्त की। सबसे पहले उन्होंने संभाग क्रमांक 6 के अंतर्गत संचालित किचन का निरीक्षण किया और भोजन वितरण की जानकारी ली तथा भोजन की गुणवत्ता को भी परखा। इसके उपरांत उन्होंने संभाग क्रमांक 14 के रसोई भंडार की व्यवस्था देखी और व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि एक भी जरूरतमंद को बिना भोजन पैकेटस् के वापिस नहीं जाने दें। इस अवसर पर खाने की गुणवत्ता को भी उन्होंने चैक किया और संतोषजनक बताते हुए व्यवस्था में लगे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों की सराहना की। निगमायुक्त ने अन्य संभागीय अधिकारियों से भी दूरभाष पर चर्चा कर खाने की क्वालिटी में कोई समझौता न करने की हिदायत दी।
होम क्वारेंटाइन व्यक्तियों तक सामान पहुँचाने 18 कर्मी तैनात
शहर के हॉट स्पॉट स्थलों में होम क्वारेंटाइन में रह रहे व्यक्तियों की जरूरत का सामान घर पर ही उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर भरत यादव के निर्देश पर निगम आयुक्त ने 18 कर्मियों की ड्यूटी लगाई है। कर्मचारियों की ड्यूटी समन्वय एवं सहायक समन्वय तथा सहायक कर्मचारी के रूप में लगाई गई है। हॉट स्पॉट चिन्हित क्षेत्रों में होम क्वारेंटाइन व्यक्तियों को घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं है और न ही इस क्षेत्र में किसी बाहरी व्यक्ति को आने की अनुमति है। इसलिए होम जरूरत का सामान उपलब्ध कराने के लिए कर्मियों की तैनाती की गई है।
Created On :   14 April 2020 2:34 PM IST