- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- कलेक्टर की चेतावनी : नियमों का पालन...
कलेक्टर की चेतावनी : नियमों का पालन नहीं किया तो बंद करवा देंगे पावर प्लांट
डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देशों का परिपालन सुनिश्चित करने के लिये कलेक्टर अनुराग चौधरी ने जिले के थर्मल पावर प्लांटों और एनसीएल के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में कोल ट्रांसपोर्टर्स को भी बुलाया गया था। बैठक में कलेक्टर ने सभी को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि यदि भारत सरकार, मप्र सरकार और एनजीटी के नियम-कानूनों का पालन नहीं किया गया तो वह संबंधित परियोजना का काम बंद करवा देंगे। यह निर्देश उन्होंने खासतौर से कोल ट्रांसपोर्ट में लगे वाहनों, कोल साइडिंग और थर्मल परियोजनाओं के ऐश का शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करने के लिये दिये हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि आप हमारी अर्थव्यवस्था का आधार हैं, हमारी सदइच्छा आपके साथ है, लेकिन हम यहां के वाशिंदों की सुविधाओं की कीमत पर मनमानी नहीं करने देंगे। कलेक्टर होने के नाते उनका यह दायित्व है कि वह सरकार और एनजीटी के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करायें। श्री चौधरी ने मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से आये पत्र को सभी के समक्ष पढकऱ सुनवाया, जिसमें एनसीएल, रेलवे, हिंडाल्को, सासन पावर आदि की कमियों का उल्लेख करते हुए उन्हें दूर करने के निर्देश दिये गये हैं। बोर्ड ने कलेक्टर को भी कहा है कि वह इन कमियों को दूर कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने बोर्ड के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि जिस परियोजना में जो कमियां हैं, उनके निराकरण का शपथ पत्र लेकर बोर्ड को भेज दें। यदि बोर्ड का निर्देश होता है कि फलां परियोजना अपनी कमियों को दूर नहीं कर रही है, इसे बंद करा दें तो उसे बंद करा दिया जायेगा। बैठक में एनसीएल, जयंत, गोरबी, दुधिचुआ, विंध्याचल, सासन, हिन्डाल्को, एस्सार, जेपी के प्रतिनिधियों के साथ ही प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।
पिछले बैठक के निर्देशों की समीक्षा
19 अगस्त को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ परियोजनाओं व कोल ट्रांसपोर्टर्स की बैठक कलेक्टर ने की थी। सबसे पहले उन्होंने पिछले निर्देशों का कितना पालन हुआ, इस बात की समीक्षा की। बिंदुवार समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने एनटीपीसी विंध्याचल और सासन पावर से पूछा कि अपनी ऐश के शतप्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करने के लिये क्या कदम उठाये। इन्होंने बताया कि निर्देशानुसार अपनी-अपनी कार्ययोजनाएं सभी ने सम्मिट कर दी हैं। बलियरी ऐश डाइक में लीकेज की शिकायत के लिये जांच समिति बनाई थी। समिति ने बताया कि बलियरी में कोई शिकायत नहीं मिली। हां सासन पावर की ऐश डाइक में सीपेज की शिकायत है। सासन पावर के प्रतिनिधि ने कहाकि उन्होंने ग्राउंड वाटर की टेस्टिंग करायी है, जिसमें कोई खामी नहीं मिली है। कलेक्टर ने कहाकि इनसे शपथ-पत्र ले लिया जाये और रिपोर्ट एनजीटी को भेज दी जाये।
Created On :   26 Sept 2017 1:06 PM IST