आईजी ने कहा... इससे बड़ी मानव सेवा हो ही नहीं सकती -चला रहे हैं जनता की रसोई

IG said… there cannot be greater human service than this - the kitchen of the public is going on
आईजी ने कहा... इससे बड़ी मानव सेवा हो ही नहीं सकती -चला रहे हैं जनता की रसोई
आईजी ने कहा... इससे बड़ी मानव सेवा हो ही नहीं सकती -चला रहे हैं जनता की रसोई

डिजिटल डेस्क जबलपुर । इस संकट की घड़ी में आप भूखे और जरूरतमंद लोगों को भोजन करा रहे हैं, गर्मी में उनकी प्यास बुझा रहे हैं, इससे बड़ी मानव सेवा कोई और हो ही नहीं सकती.. यह बात मंगलवार को मुख्य रेलवे स्टेशन के बाहर रेलवे सुरक्षा बल, रेलवे सुरक्षा विशेष बल जबलपुर जीआरपी और मजिस्ट्रेट्स स्क्वॉड  के स्टाफ द्वारा चलाई जा रही जनता की रसोई की व्यवस्थाओं से प्रभावित होकर आईजी पुलिस भगवत सिंह चौहान ने कही। उनके साथ डीआईजी मनोहर वर्मा, पुलिस अधीक्षक रेल सुनील कुमार जैन के साथ  व्यवस्थापक के रूप में रेलवे मजिस्ट्रेट  प्रकाश कुमार उइके, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी वीरेंद्र सिंह, जीआरपी थाना प्रभारी मंजीत सिंह आदि मौजूद थे। उन्होंने इस अवसर पर भोजन, फल, बिस्किट, विटामिन-सी की गोलियाँ वितरित कीं। साथ ही महिलाओं और बच्चों को सेनेटरी पैड वितरित किए। आईजी श्री चौहान ने प्रतिदिन 300 से अधिक जरूरतमंदों के लिए भोजन उपलब्ध कराने की सेवाएँ प्रदान करने वाले इन्द्र नारायण बघेल, अवधेश प्रसाद द्विवेदी, अमित यादव, मो. शहजाद, तुलसीदास दुबे रीडर रेलवे मजिस्ट्रेट, रमेश दहिया आदि की मुक्तकंठ से सराहना की। 
 

Created On :   22 April 2020 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story