कब्जा कर दोमंजिला मकान बनाने वाले अवैध निर्माण को किया ध्वस्त

Illegal construction that built a two-storey house was demolished
कब्जा कर दोमंजिला मकान बनाने वाले अवैध निर्माण को किया ध्वस्त
पन्ना कब्जा कर दोमंजिला मकान बनाने वाले अवैध निर्माण को किया ध्वस्त

डिजिटल जेस्क, पन्ना। पहाड़ीखेरा मार्ग के ग्राम पुरुषोत्तमपुर में दूसरे की जमीन पर दोमंजिला मकान का अवैध निर्माण करने पर आज उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश पर उसे गिराए जाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 1994 में शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी नरेंद्र जैन नरेश जैन नेमचंद जैन पिता नत्थू लाल जैन निवासी किशोरगंज मोहल्ला पन्ना के द्वारा आराजी नंबर 2879 रकवा 15900 क्रय किया गया था। जिस भूमि पर श्रीमती गीता देवी गुप्ता पति स्वर्गीय महेंद्र गुप्ता निवासी गल्ला मंडी के पास पन्ना के द्वारा कब्जा कर उसमें दो मंजिला आलीशान मकान बनाकर एक निजी स्कूल संचालित करना शुरू कर दिया गया था। जब नरेंद्र जैन ने अपनी जमीन का सीमांकन करवाया तो उन्हें इस बात की जानकारी लगी कि जो जमीन उनके स्वामित्व की है उस पर श्रीमती गीता देवी गुप्ता द्वारा अवैध रूप से निर्माण कर लिया गया है उनके द्वारा श्रीमती गुप्ता से कहा गया कि यह जमीन उनके स्वामित्व की है और आपके द्वारा इस पर अवैध रूप से निर्माण कर लिया गया है लेकिन वह मानने के लिए जब तैयार नहीं हुई तो उनके द्वारा यह प्रकरण न्यायालय में ले जाया गया लगातार 3 से 4 वर्ष तक न्यायालय में प्रकरण चलने के बाद वर्ष 2019 में न्यायालय द्वारा यह निर्णय दिया गया कि उक्त भूमि नरेंद्र जैन के हिस्से में है और न्यायालय द्वारा डिग्री पारित करते हुए भूमि को नरेंद्र जैन वगैरह को खाली कराकर दिए जाने के आदेश दिए गए लेकिन श्रीमती गुप्ता द्वारा निचली अदालत से दिए गए आदेश को जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में अपील की गई जहां से निचली अदालत द्वारा दिए गए फैसले को बरकरार रखते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने नरेंद्र जैन बगैरह के पक्ष में फैसला दिया। उस फैसले को भी उच्च न्यायालय जबलपुर में श्रीमती गुप्ता द्वारा ले जाकर अपील की गई जहां से भी उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा पन्ना जिले की दोनों अदालतों के फैसले को सही ठहराते हुए 90 दिनों के अंदर किए गए अवैध निर्माण को गिराए जाने के आदेश दिए गए। न्यायालय के आदेश के परिपालन में आज न्यायालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों की मौजूदगी में दो मंजिला अवैध निर्माण को गिराए जाने की कार्यवाही शुरू की गई। इस कार्यवाही में तहसीलदार, आरआई एवं पटवारी सहित अन्य अमला भी मौजूद रहा समाचार लिखे जाने तक जेसीबी से द्वारा अवैध निर्माण को गिराए जाने की कार्यवाही जारी थी। 

Created On :   28 March 2022 11:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story