तीन ओवरलोड डम्पर पकड़े, परिवहन विभाग ने की कार्रवाई

Illegal excavation of Murum - three overloaded dumpers caught, transport department took action
तीन ओवरलोड डम्पर पकड़े, परिवहन विभाग ने की कार्रवाई
मुरुम का अवैध उत्खनन तीन ओवरलोड डम्पर पकड़े, परिवहन विभाग ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले के रिंगनाबोडी शिवार से वर्धा जिले के काजली जा रहे ओवरलोड मुरुम के तीन डम्परों पर कार्रवाई कर कोंढाली पुलिस जब्त किया है। जानकारी के अनुसार नागपुर जिले के काटोल तहसील के रिंगनाबोडी से 8 नवंबर को दोपहर में डम्पर (एम.एच.-05-के.-9177, एम.एच.-05-ई.एल.-1225 तथा एम.एच.-05-डी.के.-6751) वर्धा जिले के काजली गांव के लिए मुरुम का परिवहन कर रहे थे। इस दौरान नागपुर ग्रामीण परिवहन विभाग (आरटीओ) का उड़नदस्ता नागपुर से कोंढाली की ओर आ रहा था। उड़नदस्ता इंचार्ज निरीक्षक विजय महाजन तथा सहायक निरीक्षक एस.एस. शेंडे तीनों मुरुम से भरे डम्परों को रोककर पूछताछ की। पूछताछ में बताया गया कि,  मुरुम वर्धा जिले के काजली में सड़क निर्माणकार्य के लिए ले जाई जा रही है। निरीक्षकों ने तुरंत डम्परों को जब्त कर कोंढाली थाने में जमा किया।

जांच व नापजोख के निर्देश जारी

रायल्टी के संबंध में पूछने पर मोटर वाहन निरीक्षक महाजन ने बताया कि, मुरुम की रायल्टी चेक करने का अधिकार राजस्व विभाग के तहसीलदार तथा उनके सहयोगी अधिकारियों को है। काटोल के तहसीलदार अजय चरडे ने बताया कि, घटना की जांच के रिंगनाबोड़ी के ग्राम अधिकारी ज्ञानेश्वरी दहीफले को मुरुम उत्खनन की जांच तथा नापजोख के निर्देश दिए हैं। ग्राम अधिकारी ने बताया कि, रिंगनाबोड़ी से 500 ब्रॉस मुरुम यातायात के लिए प्रवीण ढोले को मंजूरी दी गई है। 

 

Created On :   9 Nov 2021 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story