अवैध शराब बेचने वालों की धरपकड़ जारी -नशे में धुत होकर बेच रहा था शराब

Illegal liquor sellers continue to be caught
अवैध शराब बेचने वालों की धरपकड़ जारी -नशे में धुत होकर बेच रहा था शराब
अवैध शराब बेचने वालों की धरपकड़ जारी -नशे में धुत होकर बेच रहा था शराब

डिजिटल डेस्क जबलपुर । लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब  के कारोबार पर रोक लगाने पुलिस द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। अभियान के दौरान पुलिस ने एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज कर अवैध शराब पकड़ी है। इसी कड़ी में पनागर पुलिस ने नशे में धुत स्कूटी सवार को पकड़कर उसके पास से अवैध शराब जब्त की है। पकड़े जाने के दौरान आरोपी पुलिस से अभद्रता कर रहा था, जिसे पकड़कर थाने पहुँचाया गया। सूत्रों के अनुसार पेट्रोलिंग के दौरान पनागर पुलिस ने जलगाँव तिराहे से नहर की तरफ जा रहे एक स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एसक्यू 2416 के चालक को रोककर पूछताछ की। चालक ने अपना नाम श्यामलाल बेन, निवासी महाराजपुर व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम कमल ठाकुर बताया। स्कूटी चालक नशे की हालत में था। पुलिस ने वाहन की डिक्की खुलवाकर चैक की, तो उसमें बोतल में भरी दो लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
 अवैध शराब पकड़ी जाने के बाद पुलिस ने चालक का मुलाहिजा करवाया और उसके खिलाफ आबकारी व मोटर व्हीकल  एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इसी प्रकार बघौड़ा निवासी दिनेश पटेल को खेत में बने टपरे से पकड़कर उसके पास से 22 पाव शराब जब्त की गइ है। वहीं मझगवाँ पुलिस ने अस्थायी बार खोलकर शराब पिला रहे विष्णु चौधरी को पकड़कर उसके पास से 3 लीटर शराब व बिक्री के 5 सौ रुपए व काँच के गिलास आदि जब्त किए हैं। वहीं तिलवारा पुलिस ने रामपुर नकटिया में खुंटो बाई गोंड से 5 लीटर, जोधपुर पड़ाव में राजकुमार रधुवंशी से 5 लीटर, रोशन बर्मन से 5 लीटर, सुनील पटेल से 5 लीटर, राजेंद्र जायसवाल से 5 लीटर कच्ची शराब जब्त की है।  
 

Created On :   22 April 2020 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story