अवैध शराब विक्रेता ने की कारपेंटर की हत्या, घर से दूर ले जाकर उतारा मौत के घाट

Illegal liquor vendor killed Carpenter
अवैध शराब विक्रेता ने की कारपेंटर की हत्या, घर से दूर ले जाकर उतारा मौत के घाट
अवैध शराब विक्रेता ने की कारपेंटर की हत्या, घर से दूर ले जाकर उतारा मौत के घाट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यशोधरा नगर में शराब के पैसे को लेकर हुए विवाद में अवैध शराब विक्रेता ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर एक कारपेंटर की हत्या कर दी। मृतक का नाम सुबोध उर्फ बापू विशाल मेश्राम (22), माजरी, यशोधरा नगर निवासी है। यशोधरा नगर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोपियों के नाम प्रणय उर्फ गोलू राऊत (26), सागर परिमल (20), अभिषेक व एक अन्य शामिल है। आरोपी प्रणय की मां के साथ बापू मेश्राम का 18 सितंबर को रात के समय विवाद हो गया था। 

शराब नहीं देने पर की गाली-गलौज

पुलिस के अनुसार प्लाॅट नं.-30 पाटील ले-आउट, माजरी, फातिमा मस्जिद के पीछे नागपुर निवासी विशाल मेश्राम का परिवार रहता है। परिवार में पत्नी, बेटा और बेटी है। सुबोध छोटा बेटा था। विशाल आॅटो चालक है। सुबोध कारपेंटर (बढ़ई) का काम करता था। सुबोध 18 सितंबर को रात में प्रणय उर्फ गोलू राऊत के घर पर शराब पीने गया। माजरी इलाके में गोलू अवैध देसी शराब बेचता है। क्षेत्र के नागरिकों का आरोप है कि, इस अवैध शराब के ठिकाने के बारे में कई बार गुप्त शिकायतें यशोधरा नगर पुलिस से की गईं, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इस क्षेत्र के कई युवा नशे के आदी हो गए हैं। सुबाेध जब गोलू के घर गया उस समय गाेलू घर पर नहीं था। उप-निरीक्षक चव्हाण के अनुसार सुबोध ने गोलू की मां से शराब मांगी तो गोलू की मां ने उससे पहले के बकाया पैसे मांगे। इस बात को लेकर सुबोध ने गोलू की मां के साथ गाली-गलौज की और अपने घर चला गया। 

घर से दूर ले जाकर उतारा मौत के घाट

देर रात में गोलू जब घर लौटा तब उसकी मां ने उसे सुबोध के बारे में बताया। यह बात सुनकर गोलू आग बबूला हो गया और रात 12.15 बजे गोलू अपने साथी परिमल और अभिषेक के साथ सुबोध के घर जा धमका और सुबोध को बाहर बुलाया। जैसे ही सुबोध बाहर अाया। गोलू उसके गले में हाथ डालकर सुबोध को घर से करीब 200 मीटर दूर रहमत नगर, माजरी एम्ब्राॅयडरी कारखाने के पास ले गया और वहां सभी आरोपियों ने सुबोध पर घातक शस्त्रों से पेट, पीठ और  चेहरे पर वार किए। सुबोध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बारे में पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना दी गई। उपनिरीक्षक चव्हाण सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेजा। यशोधरानगर पुलिस ने हत्या का प्ररण दर्ज किया है। 

छह माह से चल रहा था शराब का धंधा

माजरी में गोलू राऊत का करीब छह माह से अवैध शराब का धंधा चल रहा था। यह जगह थाने से काफी दूर होने के कारण क्षेत्र में पुलिस का आना-जाना काफी कम होता था। क्षेत्र के नागरिकों की शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से गोलू का मनोबल काफी बढ़ गया था। इधर सुबोध के परिजन का कहना है कि, गोलू दोस्ती के नाम पर सुबोध को बाहर बुलाकर अपने साथ ले गया और उसे मार डाला। 

 

Created On :   20 Sept 2020 4:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story