भट्टी में बन रही थी अवैध शराब - पुलिस ने दबोचा

Illegal liquor was being made in the furnace - police arrested
भट्टी में बन रही थी अवैध शराब - पुलिस ने दबोचा
भट्टी में बन रही थी अवैध शराब - पुलिस ने दबोचा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर में कफ्र्यू लगा है इसके बाद भी अवैध शराब बनाने और बेचने का काम धड़ल्ले से चल रहा है। शिकायत मिलने पर जब आबकारी विभाग की टीम कुचबंदिया मोहल्ला पहुँची तो यहाँ भट्टी में अवैध शराब बन रही थी। टीम ने इसी क्षेत्र से कच्ची शराब और महुआ लाहन भी जब्त किया है। इधर दूसरी तरफ पुलिस ने पाटन, गोरखपुर एवं बेलखेड़ा में अंग्रेजी एवं देशी शराब जप्त की है। 
चोरी करने घुसा था घर में
 मझगवाँ थाना क्षेत्र की ग्राम मकुरा निवासी शीलकुमारी लोधी के घर की दीवार कूदकर अज्ञात व्यक्ति घर में प्रवेश कर गया। आहट सुनकर शीलकुमारी बाहर निकली तो गाँव का अत्तू लोधी उर्फ आनंद चोरी करते हुए दिखा। महिला ने जोर से आवाज लगाई तो वह भागने लगा। तभी परिवार के अन्य सदस्य बाहर निकले और उन्होंने भाग रहे अत्तू को दबोच लिया।
सास ने पकड़ा, पत्नी ने सिर में मारा तवा- संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के साईं कॉलोनी निवासी युवक अविनाश भुरभुरे पर विवाद के दौरान पत्नी मनीषा ने सिर में तवे से हमला कर दिया। घटना के दौरान सास मचला कोरी अपने दमाद को दबोचकर रखे हुई थी। पुलिस ने पत्नी व सास के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया है। 
जमीन बँटवारे को लेकर छोटे भाई पर हमला-पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम बम्होरी निवासी सुरेन्द्र दीक्षित जब खेत से लौट रहा था, तभी बड़े भाई ने रास्ते में उसे रोक लिया और जमीन बँटवारे को लेकर उस पर हमला कर दिया। हमले में उसे गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने घायल की रिपोर्ट पर आरोपी भाई के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। 
 

Created On :   18 April 2020 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story