नाव से ढुल रही थी अवैध शराब -पुलिस ने घेराबंदी कर जब्त की

Illegal liquor was drifting from the boat - police seized it by siege
नाव से ढुल रही थी अवैध शराब -पुलिस ने घेराबंदी कर जब्त की
नाव से ढुल रही थी अवैध शराब -पुलिस ने घेराबंदी कर जब्त की

डिजिटल डेस्क जबलपुर । ग्वारीघाट में नाव से अवैध शराब लाई जाने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर करीब डेढ़ सौ लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की है। इस संबंध में टीआई विजय परस्ते ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्वारीघाट क्षेत्र में रहने वाले जित्तू बर्मन उर्फ अन्ना, इंद्रजीत सिंह उर्फ गोलू ठाकुर व मलखान सिंह अवैध शराब का कारोबार करते हैं। वे लोग पिपरिया के पास से नाव में अवैध शराब रखकर बेचने के लिए ग्वारीघाट आ रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने शासकीय मोटर वोट से उनकी घेराबंदी की इस बीच सिद्धघाट के पास तस्करों ने पुलिस को देखा और नाव को मोड़कर तट किनारे खड़ी कर भाग गये। नाव की तलाशी लेने पर उसमें 5 केनों में भरी करीब 148 लीटर अवैध शराब व नाव को जब्त किया गया है। कार्रवाई के दौरान उप निरीक्षक डीएस तोमर, हवलदार रणजीत सिंह, चंद्रप्रकाश दुबे, सैनिक राहुल की सराहनीय भूमिका रही। 
घर से बेच रहा था अवैध शराब 
 इसी तरह पनागर पुलिस ने ग्राम लीटी निवासी राजेश केवट को पकड़कर उसके पास से 57 लीटर जहरीली शराब जब्त की है। सूत्रों के अनुसार पकड़ा गया आरोपी अपने घर के पीछे अवैध शराब छिपाकर रखकर बेचता था। पकड़ी गयी शराब में आ रही गंध से शराब में यूरिया मिली होने व उसके जहरीले होने की आशंका जताई जा रही है।
 

Created On :   4 Dec 2020 9:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story