- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फेरी लगाकर बेच रहे थे अवैध शराब -...
फेरी लगाकर बेच रहे थे अवैध शराब - पुलिस ने भेजा जेल
डिजिटल डेस्क जबलपुर । लॉक डाउन के दौरान शहर में अवैध शराब का धंधा जोरो पर चल रहा है। कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहाँ अवैध शराब फेरी लगाकर बेची जा रही है। अवैध शराब के कारोबार की सूचना मिलने पर पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश देकर कच्ची व अंग्रेजी शराब पकड़ी है। अभियान के दौरान तिलवारा, पनागर व गढ़ा पुलिस ने शराब तस्करों को पकड़कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। ग्राम घाना में घेराबंदी की और वहाँ पर तिलवारा निवासी कंधीलाल बर्मन को पकड़ा जो कि प्लास्टिक की कुप्पी में 25 लीटर कच्ची शराब लेकर बेचने के लिए घूम रहा था। इसी प्रकार शास्त्री नगर मेन रोड पर डीसी मेश्राम को पकड़ा और उसके कब्जे से 17 पाव देशी शराब जब्त की है। इसी कड़ी में पनागर बस स्टैंड के पास पुलिस ने बाइक क्रमांक एमपी 20 एमवाई 3236 के चालक को रोका और उसके पास मिले थैले की तलाशी लेते हुए विस्की की बोलत जब्त की। वहीं गढ़ा में राजकुमार विश्वकर्मा से 35 पाव देशी शराब जब्त की है।
बहला-फुसलाकर बालक को ले गया अज्ञात
लार्डगंज थाना क्षेत्र स्थित रानीताल उजार पुरवा में रहने वाले 11 वर्षीय बालक आकाश डुमार को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस बालक की तलाश में जुटी हुई है। परिजनों का कहना था कि बालक बीती रात करीब 1 बजे घर से बिना बताए लापता हो गया, उन्होंने आशंका जताई है कि किसी ने उसका अपहरण कर लिया है।
Created On :   9 April 2020 2:12 PM IST