घर के सामने से बेच रहा था अवैध शराब - पुलिस ने दबोचा

Illegal liquor was sold in front of the house - police arrested
घर के सामने से बेच रहा था अवैध शराब - पुलिस ने दबोचा
घर के सामने से बेच रहा था अवैध शराब - पुलिस ने दबोचा

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई की कड़ी में घमापुर पुलिस ने रामहरक का बगीचा कुचबंदिया मोहल्ला में एक तस्कर को पकड़कर उसके पास से 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की। आरोपी घर के बाहर से शराब बेच रहा था। वहीं बेलबाग पुलिस ने एक महिला को शराब बेचते हुए पकड़कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। अभियान के दौरान करीब 90 लीटर शराब व एक इंडिका कार जब्त की गई है।
 सूत्रों के अनुसार अवैध शराब की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए रामहरक का बगीचा के पास घेराबंदी की। पुलिस की घेराबंदी देख शराब बेच रहे जैकी उर्फ जयकिशन कुचबंदिया ने दौड़ लगा दी। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर दबोचा और घर के बाहर 4 केनों में रखी अवैध शराब जब्त की। वहीं बेलबाग पुलिस द्वारा कंजड़ मोहल्ला निवासी साधना जाट को पकड़कर दस लीटर शराब व 1 हजार रुपए नकदी जब्त की गई। इसी तरह खमरिया पुलिस ने चैकिंग के दौरान इंडिका कार क्रमांक एमपी 20 पीए 0052 के चालक अब्दुल हमीद को रोका और कुल 3 लीटर शराब बरामद कर कार व शराब जब्त की है। वहीं बरगी पुलिस ने ग्राम समद पिपरिया में घर से शराब बेच रहे संजू बर्मन को पकड़कर 5 लीटर शराब जब्त की है। बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में पंचम उर्फ पंचू मेहरा से 6 लीटर, चरगवाँ में सुरेंद्र बर्मन से 5 लीटर अवैध शराब जब्त करते हुए  धारा 34 आबकारी एक्ट एवं 188 के तहत कार्रवाई की गई है।
 

Created On :   28 April 2020 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story