अवैध खनन का शोर, आज तक नहीं पहुँचा खनिज का अमला

Illegal mining noise, mineral work has not reached today
अवैध खनन का शोर, आज तक नहीं पहुँचा खनिज का अमला
अवैध खनन का शोर, आज तक नहीं पहुँचा खनिज का अमला

वीडियो हुए वायरल, सीएम हेल्पलाइन में भी दर्ज हैं ग्रामीणों की शिकायतें
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
खिरहनी घाट व बरगी थाना क्षेत्र के सिलुआ गाँव के आसपास रेत के अवैध उत्खनन का शोर मच रहा है। इसके वीडियो भी वायरल हुए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि यहाँ नियम विपरीत ढँग से रेत का खनन व स्टॉक किया जा रहा है। कोटवार की जमीन पर किए गए स्टॉक को रातों रात गायब तक कर दिया गया है। ग्रामीण इस बात से हैरान हैं कि जिस खनिज विभाग पर इसकी निगरानी व सत्यता की जाँच का जिम्मा है, उसके अधिकारी और कर्मचारी आज तक मौके पर ही नहीं पहुँचे हैं। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि  इस मामले की शिकायतें खनिज  विभाग, पुलिस एवं सीएम हेल्पलाइन में भी की गईं हैं, लेकिन नतीजा सिफर है। ऐसे में रेत का खनन करने वालों के हौसले और भी बुलंद हुए हैं। मौका पाकर वे बिना किसी परवाह के घाट से कश्तियों से बेधड़क रेत निकाल रहे हैं। पर्यावरण व नर्मदा का हित चाहने वाले लोग इससे दुखी हैं।
खनिज अधिकारी ने कहा : शिकायत नहीं मिली  
खिरहनी घाट के आसपास रेत के खनन की खबरें पिछले दो दिन से सुर्खियों में हैं। इसके वीडियो भी वायरल हुए हैं। जनता भी इस बात को जानना चाहती है कि वीडियो में कितनी सच्चाई है। वाकई खनन और स्टॉक अवैध या नहीं...। लोग इस बात से हैरान हैं कि जिन पर इस तरह की गतिविधियों की निगरानी व देखरेख का जिम्मा है, उन जिला खनिज अधिकारी पीके तिवारी का कहना है कि खिरहनी घाट पर रेत का अवैध खनन होने की उन्हें कोई भी िशकायत नहीं मिली है। जिन क्षेत्रों में रेत का अवैध खनन होने की शिकायतें आतीं हैं तो वहाँ पर कार्रवाई की जाती है। 
इधर, जाँच के बाद कश्ती को किया नष्ट
रेत के अवैध खनन की मिल रहीं शिकायतों के बाद खनिज विभाग के अमले ने ग्राम घाना स्थित नर्मदा तट पर दबिश देकर दद्दा घाट के पास 1 कश्ती को नष्ट कराया है। इस दौरान यहाँ मौजूद आरोपी नदी के दूसरी ओर भाग गए। इसकी शिकायत भी कुछ िदनों पहले सीएम-हेल्पलाइन में दर्ज करायी गई थी। बुधवार को हुई कार्रवाई में 7 डम्पर एवं गिट्टी से ओवर लोड 3 हाइवा को भी जब्त कर उन्हें थाना तिलवारा में खड़ा करवाया गया है। यहाँ पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि पूर्व में भी उक्त स्थान के समीप ललपुर घाट में 15 कश्तियों को नष्ट किया गया था। इस दौरान खनिज अधीक्षक देवेन्द्र पटले, अभिषेक पटले, दीपक बारावरे के अलावा टीआई तिलवारा भी  मौजूद थे। 
 

Created On :   18 March 2021 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story