- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नर्मदा में हो रहा था रेत का अवैध...
नर्मदा में हो रहा था रेत का अवैध उत्खनन - नष्ट की गई किश्तियाँ
डिजिटल डेस्क जबलपुर । लॉकडाउन में भी रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है, हर दिन खनिज विभाग के पास नर्मदा से रेत निकाले जाने की शिकायतें पहुँच रही हैं। रविवार को खनिज विभाग की टीम ने शहपुरा तहसील क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की। टीम को देखते ही उत्खननकर्ता भाग खड़े हुए।
खनिज निरीक्षक देवेन्द्र पटले ने बताया कि शहपुरा तहसील क्षेत्र से रेत के अवैध उत्खनन की शिकायत मिलने के बाद टीम ने ग्राम धरती कछार, माल कछार, मगरमुहा क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान मगर मुहा स्थित बिजना घाट पर नदी के किनारे अज्ञात लोगों के द्वारा किश्तियों से रेत निकासी का काम किया जा रहा था। खनिज विभाग के अमले को देखते ही रेत निकालने वाले किश्तियाँ लेकर नदी के दूसरे किनारे पर चले गए। इस दौरान दो रेत से भरी किश्तियाँ टीम ने पकड़ लीं, जिन्हें मौके पर ही नष्ट किया गया। ग्रामीणों द्वारा पूछने पर बताया गया कि पिछले कुछ दिनों से रेत खनन यहाँ किया जा रहा है। कार्रवाई में खनिज निरीक्षक अभिषेक पटले, खनिज सर्वेयर श्री आर्मो आदि की उपस्थिति रही।
Created On :   11 May 2020 2:58 PM IST