नाले पर था अवेध कब्जा, बाउंड्रीवाल और अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया

Illegal occupation of the drain, demolished the boundary wall and illegal constructions
नाले पर था अवेध कब्जा, बाउंड्रीवाल और अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया
प्रशासन ने की कार्रवाई     नाले पर था अवेध कब्जा, बाउंड्रीवाल और अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिला प्रशासन द्वारा पुलिस एवं नगर निगम के सहयोग से  गोरखपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम चौकीताल में नाले को पूर कर  बनाई गई बाउंड्रीवाल और अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया । कार्यवाही एस डी एम गोरखपुर दिव्या अवस्थी के नेतृत्व में की गई  तहसीलदार गोरखपुर अनूप श्रीवास्तव के अनुसार ग्राम चौकीताल में कॉलोनाइजर आईबीडी नालंदा इंफ्रास्ट्रक्चर एवं मृगेंद्र सिंह परिहार द्वारा शासकीय नाले को प्रवाह को अवरुद्ध कर कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था ।  तहसीलदार गोरखपुर के अनुसार अवैध निर्माण तोडऩे एवं नाला को अतिक्रमण से मुक्त कराने की कार्यवाही जारी है ।

Created On :   29 Oct 2021 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story