- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- लोकायुक्त की दबिश में १ लाख की नकदी...
लोकायुक्त की दबिश में १ लाख की नकदी के साथ बीट गार्ड के पास मिली अवैध पिस्टल
डिजिटल डेस्क, सतना। लोकायुक्त रीवा की टीम ने परसमनिया वन चौकी में दबिश देकर फारेस्ट सर्किल के डिप्टी रेंजर धीरेंद्र चतुर्वेदी और बीट गार्ड अनिल मांझी को शुक्रवार को २० हजार की रिश्वत के साथ पकड़ लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा-७ के तहत अपराध दर्ज किया गया है। लोकायुक्त के एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि दबिश के दौरान वन चौकी में रखी बीट गार्ड की अलमारी से एक लाख की नकद राशि के अलावा एक अवैध पिस्टल भी बरामद की गई। बीट गार्ड अनिल मांझी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के सेक्सन २५-२८ के तहत पृथक से अपराध दर्ज किया गया है।
जेसीबी छोडऩे के लिए मांगे थे एक लाख :----
एसपी लोकायुक्त ने बताया कि उचेहरा थाना क्षेत्र के महाराज कुरेसी ने इस आशय की शिकायत की थी कि परसमनिया पठार में नल जल योजना के तहत वह पोकलेन मशीन से नाली का निर्माण कर रहे थे। तभी उचेहरा सर्किल के डिप्टी रेंजर धीरेंद्र चतुर्वेदी और बीट गार्ड अनिल मांझी मौके पर पहुंचे और पोकलेन को यह कह कर अपने कब्जे में ले लिया कि वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन किया जा रहा है। आरोप है कि डिप्टी रेंजर और बीट गार्ड ने पोकलेन छोडऩे के एवज में एक लाख की रिश्वत मांगी। रिश्वत नहीं देने पर पोकलेन राजसात कर लेने की धमकी भी दी गई। अंतत: सौदा ३० हजार में तय हुआ। ५ हजार रुपए एडवांस में लिए गए। २०हजार की दूसरी किश्त लेने के दौरान लोकायुक्त की टीम ने छापा मार दिया।
Created On :   28 May 2022 3:34 PM IST