- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- शासकीय राशन दुकान में कैरोसीन की...
शासकीय राशन दुकान में कैरोसीन की अवैध बिक्री
डिजिटल डेस्क,शहडोल। बरसात आते ही मिट्टी तेल की कालाबाजारी शुरु हो गई है। शासकीय राशन दुकानों में सरेआम बिक्री की जा रही है। ग्राम पंचायत धुरबार स्थित शासकीय राशन दुकान में गुरुवार को लोगों को बड़े जरीकेन और डिब्बों में भरकर बिक्री की जा रही थी। शासन के निर्देशानुसार कैरोसीन केवल पात्रता कार्डधारी हितग्राहियों को प्रति कार्ड एक लीटर के मान से ही देना है। लेकिन विक्रेता द्वारा कई लीटर मिट्टी का तेल गैर कार्डधारियों को प्रदाय किया जा रहा था। गौरतलब है कि राशन दुकानों में मिट्टी का तेल 83 रुपए प्रति लीटर दिया जा रहा है। बरसात में लोगों को इसकी अधिक जरूरत पड़ती है क्योंकि बिजली गुल होती रहती है। इसका फायदा दुकानदारों को पहुंचाया जा रहा है, जो अधिक कीमत पर बेचते हैं। करीब सभी दुकानों में मिट्टी तेल की कालाबाजारी हो रही है, लेकिन फूड विभाग के अधिकारी कभी भी निरीक्षण पर नहीं निकलते।
Created On :   24 Jun 2022 3:46 PM IST