राजस्व विभाग को चकमा देकर सैकड़ों ब्रास मुरम की अवैध ढुलाई
डिजिटल डेस्क, रिसोड़. तहसील के गौणखनीज हब के रुप में भर जहांगीर की खदान की ओर देखा जाता है । इसी के तहत भर जहांगीर परिसर में अधिकांश खदाने निर्माण की गई है । पिछले कुछ समय से ग्राम के पूरब की ओर स्थित एक खदान से सैंकड़ों ब्रास गौणखनिज की अवैध रुप से ढ़लाई की जा रही है । यह काम राजस्व विभाग की आंखों मंे धूल झोंककर अंजाम दिया जा रहा है । भर जहांगीर के गौणखनिज खदान की सैंकड़ों ब्रास मुरम दिन-दहाडे निकाली जा रही है । विशेष बात तो यह है की गांव परिसर के एक छोटे तालाब से मिट्टी के रुप मंे मुरम गौणखनिज की तस्करी की जा रही है । गांव परिसर के अनेक किसानों के खेतों में तालाब की मिट्टी के रुप में बड़े पैमाने पर मुरम खेतों मंे ड़ाली जा रही है । पिछले कुछ समय से राजस्व विभाग द्वारा एक्शन लेने के बाद कुछ जेसीबी धारकांे पर नाममात्र जुर्माना लगाया गया लेकिन पिछले अनेक दिन से दिन-रात गौनखनिज की तस्करी के बाद रायल्टी निकाली गई । राजस्व विभाग ने कहीं इस मामले में अपना भला तो नही कर लिया ? इस प्रकार की चर्चा जारी है।
Created On :   27 March 2023 5:12 PM IST