3000 से अधिक मूर्तियों का हुआ विसर्जन

Immersion of more than 3000 idols of lord Ganesha
3000 से अधिक मूर्तियों का हुआ विसर्जन
एकदिनी एकदंत 3000 से अधिक मूर्तियों का हुआ विसर्जन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शुक्रवार से गणेशोत्सव की शुरुआत हुई है। दस दिन तक यानि अनंत चतुर्थी तक बप्पा का उत्सव मनाया जाएगा। यहां एक दिन, डेढ़ दिन, पांच दिन और दस दिन का उत्सव मनाने की परंपरा है। कुछ परिवारों में एक दिन का गणेश उत्सव मनाया जाता है। स्थापना के अगले दिन बप्पा का विसर्जन किया जाता है। शनिवार को शहर के अलग-अलग स्थानों पर 3000 से अधिक गणेश मूर्तियों का विसर्जन किया गया।

फुटाला परिसर में एयरफोर्स के समीप दो लोहे के कृत्रिम टैंक लगाए गए हैं। वहीं पर दो टैंक गड्‌ढे खोदकर बनाए गए हैं। इन टैंकों में शनिवार की दोपहर दो बजे से लेकर रात 9 बजे तक 250 घरेलू मूर्तियों का विसर्जन किया गया। ग्रीन विजिल फाउंडेशन की टीम द्वारा यहां गणेश भक्तों को जागरुक कर कृत्रिम टैंक में विसर्जन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। फाउंडेशन की टीम लीडर सुरभि जयस्वाल ने बताया कि इससे जल प्रदूषण पर रोक लगेगी व पर्यावरण का बचाव होगा। फुटाला परिसर के अलावा अन्य कुछ क्षेत्रों में भी एक दिवसीय बप्पा का विसर्जन किया गया है।  

शहर के किसी भी तालाब में मूर्ति विसर्जन नहीं किया जा सकेगा। मनपा आयुक्त ने कुछ दिन पहले पाबंदी का आदेश जारी किया है। मूर्ति विसर्जन रोकने के लिए तालाबों को टीन का घेरा लगाया जा रहा है। मनपा स्थायी समिति सभापति प्रकाश भोयर और स्वास्थ्य समिति सभापति संजय महाजन ने तालाबों का दौरा कर मुआयना किया। जल प्रदूषण से बचने के लिए तालाबों में गणेश मूर्तियों के विसर्जन पर पाबंदी लगाई गई है। स्वास्थ्य समिति सभापति महाजन ने बताया कि सोनेगांव, सक्करदरा, गांधीसागर, फुटाला तालाब को टीन का घेरा लगाने का काम पूरा हो गया है। नाईक तालाब को घेरा लगाने का काम चालू है। नागरिकों से तालाबों के पास बनाए जा रहे कृत्रिम टैंक में विसर्जन करने व निर्माल्य सामग्री निर्माल्य कुंड में डालने का आह्वान किया गया है।

 

Created On :   12 Sept 2021 4:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story