कृत्रिम तालाब में 3 लाख गणेश मूर्तियों का विसर्जन , कलश में जमा किए गए निर्माल्य

Immersion of three lakh ganesha idols in artificial pond
कृत्रिम तालाब में 3 लाख गणेश मूर्तियों का विसर्जन , कलश में जमा किए गए निर्माल्य
कृत्रिम तालाब में 3 लाख गणेश मूर्तियों का विसर्जन , कलश में जमा किए गए निर्माल्य

डिजिटल डेस्क,नागपुर। गणेशजी की आराधना कर स्थापना के दूसरे दिन से शहर में गणेश मूर्तियों के विसर्जन का सिलसिला शुरू है। धार्मिक परंपरा के अनुसार अनंत चतुर्थी को बड़े पैमाने पर विसर्जन किया जाता है। विसर्जन के लिए मनपा की ओर से 276 कृत्रिम तालाब बनाए गए। शहर में जगह-जगह विसर्जन के इंतजाम किए गए। प्रशासन की इस तैयारी को जनता ने अच्छा प्रतिसाद दिया। गुरुवार और शुक्रवार दो दिन में 2 लाख 92 हजार 702 मूर्तियों का कृत्रिम तालाबों में वसर्जन किए जाने की मनपा के स्वास्थ्य विभाग (स्वच्छता) से जानकारी मिली है। विसर्जित किए गई मूर्तियों में 10 प्रतिशत पीओपी की मिलीं।  मूर्ति विसर्जन के लिए सभी को अलग-अलग तारीख और समय दिया गया । 15 सितंबर तक बड़ी मूर्तियों के विसर्जन का सलसिला जारी रहेगा।

गांधीबाग में कृत्रिम तालाब फूटा
गांधीबाग में मनपा की ओर से कृत्रिम तालाब बनाया गया था। पहले ही दिन तालाब फूट गया। विसर्जित किए गए मूर्तियों की मिट्टी िपघलकर बनी गाद रास्ते पर फैल जाने से विसर्जन स्थल कीचड़मय हो गया। कृत्रिम तालाब के फूटने पर काफी समय तक विसर्जन ठप रहा, जिसके चलते भक्तों को असुविधा का सामना करना पड़ा। मनपा की ओर से दुरुस्त करने के बाद पुन: विसर्जन का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर रात तक चला। इसी तरह और भी कई जगह कृत्रिम तालाब लीकेज होने से पानी बहता रहा जिससे लोगों को अच्छी-खासी परेशानी हुई।

179.5 टन निर्माल्य जमा
उल्लेखनीय है कि गणेश मूर्ति विसर्जन तालाबों के पास निर्माल्य कलश रखे गए थे। इसमें पूजा सामग्री जमा की गई। शहर में रखे गए निर्माल्य कलश में 179.5 टन निर्माल्य सामग्री जमा हुई। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष पर्यावरण पूरक मूर्ति विसर्जन में बढ़त दर्ज हुई है। पिछले वर्ष 260 कृत्रिम तालाबों में 2 लाख 31 हजार 501 मूर्तियों का विसर्जन किया गया था। इस वर्ष 2,92702 मूर्तियां विसर्जित की गईं। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 61 हजार 201 ज्यादा मूर्तियाें का पर्यावरण पूरक विसर्जन किया गया।

Created On :   14 Sept 2019 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story