विसर्जन कुण्ड बनेगा आकर्षक, ओपन एयर थियेटर में ई-लाइब्रेरी, सेल्फी प्वॉइंट का भी होगा निर्माण

Immersion pool will be attractive, e-library, selfie point will also be constructed in open air theater
विसर्जन कुण्ड बनेगा आकर्षक, ओपन एयर थियेटर में ई-लाइब्रेरी, सेल्फी प्वॉइंट का भी होगा निर्माण
विसर्जन कुण्ड बनेगा आकर्षक, ओपन एयर थियेटर में ई-लाइब्रेरी, सेल्फी प्वॉइंट का भी होगा निर्माण

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गणेश प्रतिमा विसर्जन से पूर्व ही ग्वारीघाट भटौली के विसर्जन कुण्ड को आकर्षक रूप देने का कार्य प्रारंभ आज से किया जा रहा है। बुधवार को कलेक्टर भरत यादव, स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक, एसडीएम गोरखपुर मणीन्द्र सिंह, निगम अधिकारी कमलेश श्रीवास्तव ने नर्मदा चिंतक साकेत धाम के अधिष्ठाता स्वामी गिरीशानंद सरस्वती महाराज के साथ कुण्ड का दौरा कर कार्य योजना को अंतिम रूप दिया।  इस दौरान विसर्जन कुण्ड के सामने बन रहे ओपन एयर थियेटर में लाइब्रेरी के साथ ही सेल्फी प्वॉइंट, मदन महल पहाड़ी की तर्ज पर फेंसिंग लगाकर चौतरफा सुरक्षा के साथ बनाने की बात हुई। कलेक्टर श्री यादव ने विसर्जन कुण्ड के  चारों तरफ पत्थर की जुड़ाई करने एवं धार्मिक महत्व के हिसाब से ओपन एयर थियेटर में माँ नर्मदा के महत्व को दर्शाने वाली पेंटिंग लगाने के आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी, डॉ. जितेन्द्र जामदार, डॉ. अखिलेश गुमास्ता, सुबीर बैनर्जी, मनीष दुबे आदि उपस्थित रहे।


 

Created On :   20 Aug 2020 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story