शिवसेना नेता जाधव के घर आईटी छापे में मिली 130 करोड़ की अचल संपत्ति

Immovable property worth 130 crores found in IT raid at Shiv Sena leader Jadhavs house
शिवसेना नेता जाधव के घर आईटी छापे में मिली 130 करोड़ की अचल संपत्ति
बेनामीं प्रॉपर्टी शिवसेना नेता जाधव के घर आईटी छापे में मिली 130 करोड़ की अचल संपत्ति

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) की स्थायी समिति के अध्यक्ष- शिवसेना नेता यशवंत जाधव के घर समेत आधा दर्जन करीबी ठेकेदारों के यहां चार दिनों तक आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान 130 करोड़ रुपए की 36 अचल संपत्तियों की जानकारी सामने आई है। इनमें से कुछ संपत्तियां जाधव और उनके करीबियों के नाम हैं जबकि दूसरी बेनामीं हैं। आयकर विभाग का यह भी दावा है कि तलाशी के दौरान उसके हाथ जो दस्तावेज लगे हैं उससे जाधव और ठेकेदारों की मिलीभगत का भी खुलासा हुआ है। छापे में 2 करोड़ नकद और डेढ़ करोड़ के जेवरात भी मिले हैं। 

ठेके हासिल करने के लिए घूस के रुप में नकदी दी  गई और इन पैसों से संपत्तियां खरीदी गईं। छानबीन में बीएमसी के ठेकेदारों के 200 करोड़ रुपए के कालेधन का भी पता चला है। मामले में जल्द ही ईडी भी जांच शुरू कर सकती है क्योंकि आयकर विभाग को हवाला के जरिए विदेश से पैसों के लेन देन के भी सबूत मिली हैं। 25 फरवरी से 28 फरवरी तक की गई छापेमारी के दौरान जाधव के माझगांव स्थित घर के साथर उनके करीबी बीएमसी ठेकेदारों के 35 ठिकानों की तलाशी ली गई। छापेमारी के दौरान 2 करोड़ नकदी और डेढ़ करोड़ के गहने भी बरामद हुए हैं।

बता दें कि जाधव 45 हजार करोड़ रुपए के बजट वाली बीएमसी की जिस स्थायी समिति के अध्यक्ष हैं वही समिति मुंबई महानगर पालिका के 50 लाख रुपए से ज्यादा खर्चों और कामों को मंजूरी देती है। आयकर विभाग के मुताबिक ठेकेदारों ने काम का खर्च ज्यादा दिखाने के लिए फर्जी दस्तावेज और बिल तैयार किए। आयकर विभाग को नकदी और भुगतान की कई रसीदें मिलीं हैं जिन्हें बही खाते में दर्ज नहीं किया गया है। जाधव की पत्नी यामिनी भायखला इलाके से शिवसेना विधायक हैं। 

देवेंद्र फडणवीस, विपक्ष के नेता ने कहा कि बाप रे, यह आकडा सुन कर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीएमसी में क्या हालत है। हम यह कहते रहते थे कि मनपा में भ्रष्टाचार है पर यहां तो भ्रष्टाचार के बाप को भी शर्म आ जाए।’

                           

 
 

Created On :   3 March 2022 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story