16 जनवरी से शुरू हुआ था टीकाकरण अभियान - साढ़े 5 महीने में मात्र 11 फीसदी आबादी को टीके की दोनों डोज

Immunization campaign started from January 16 - only 11 percent dose in 5 and a half months
16 जनवरी से शुरू हुआ था टीकाकरण अभियान - साढ़े 5 महीने में मात्र 11 फीसदी आबादी को टीके की दोनों डोज
16 जनवरी से शुरू हुआ था टीकाकरण अभियान - साढ़े 5 महीने में मात्र 11 फीसदी आबादी को टीके की दोनों डोज

618 से अधिक उम्र कीे लगभग 21 लाख आबादी को लगनी है वैक्सीन
डिजिटल डेस्क जबलपुर
। साल की शुरुआत मेें कोरोना का टीका राहत भरी खुशी लेकर आया था। खुशी तब और बढ़ी जब 16 जनवरी से जबलपुर जिले में वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई। चरणबद्ध तरीके से जनवरी और फरवरी माह में क्रमश: हैल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया गया। इसके बाद बारी आई आम जनों की। शुरुआत बुजुर्गों से हुई और फिर 45 प्लस कैटेगरी में टीके लगाए जाने लगे। शुरुआत में टीके के प्रति लोगों का उत्साह देख कर लगा कि बहुत जल्द अधिक से अधिक संख्या में लोग वैक्सीनेट होंगे, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर और टीके की किल्लत ने पानी फेर दिया। जिले में 18 से अधिक उम्र की लगभग 21 लाख आबादी को टीका लगना है, लेकिन पिछले साढ़े 5 महीने में केवल 11 फीसदी को ही दोनों डोज लगे हैं, वहीं पहला डोज लेने वालों की संख्या करीब 47 फीसदी है। हैल्थ केयर और फ्रंट लाइन वर्कर्स, जिनसे टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत हुई, उनमें से सभी को अब तक टीके के दोनों डोज नहीं लग सके हैं। फ्रंट लाइन वर्कर्स में 66 फीसदी और हैल्थ केयर वर्कर्स में 64 फीसदी को ही वैक्सीन का संपूर्ण कवच मिला है। हालाँकि विभाग का कहना है कि कोविशील्ड के पहले और दूसरे डोज के बीच समयांतराल को दो बार बढ़ाया गया, जिसके चलते दूसरा डोज लेने वाले अभी कम हैं। 
 

Created On :   31 May 2021 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story