स्वास्थ्य प्रबंधन में योग का महत्व

Importance of yoga in health management
स्वास्थ्य प्रबंधन में योग का महत्व
भोपाल स्वास्थ्य प्रबंधन में योग का महत्व

डिजिटल डेस्क, भोपाल। अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान द्वारा आयोजित पीएच.डी. कॉलोक्वियम-2022 के दूसरे दिन "हेल्थ मेनेजमेंट एंड हेल्थ टेक्नोलॉजी" विषय पर शोध छात्रों ने शोध-पत्र प्रस्तुत किये। सत्र के सभापति डायरेक्टर बीएमएचआरसी डॉ. प्रभा देसिकान, उप सभापति डॉ. रविन्द्र कुमार एनआईआरटीएच जबलपुर, रिसोर्स पर्सन माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ. सौम्या धवन और मेनिट भोपाल की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. उषा चौहान ने शोध छात्रों को मार्ग-दर्शन दिया।

सुश्री श्वेता नेमा और सुश्री किरण पुरोहित ने स्वास्थ्य प्रबंधन में योग विषय पर शोध-पत्र प्रस्तुत किये। सुश्री श्वेता नेमा ने "प्रिवेंशन एंड प्रो-मोटिव हेल्थ केयर कॉन्सेप्ट इन आयुर्वेद योग एंड बुद्धिज्म" और सुश्री किरण पुरोहित ने "यौगिक मेनेजमेंट ऑफ एग्जामिनेशन स्ट्रेस एमंग मेडिकल एंड इंजीनियरिंग एस्पीरेन्ट्स" विषय पर शोध-पत्र प्रस्तुत किया। सुश्री पूजा मेहता ने कोरोना महामारी का हेल्थ केयर वर्कर्स पर पड़ने वाले प्रभाव को शोध-पत्र में बताया। श्री विक्रम पूनिया ने "मॉलिक्यूलर डिटेक्शन एंड केरेक्टराइजेशन ऑफ बाबेशिया स्पीशीज इन केनाइन", सुश्री अनुश्री तिवारी ने "पैथालॉजी एंड मॉलिक्यूलर केरेक्टराइजेशन ऑफ इन्फेक्शस ब्रोंकाइटिस वायरस फ्रॉम पोल्ट्री", श्री अर्पित महेश्वरी ने "कम्प्यूटेशनल इन्वेस्टीगेशन्स ऑफ डाइजो़मॉर्फिक डिसआर्डर बेस्ड ऑन वेरियस मॉडालिटिज़" और श्री आर. करीम ने "सिंथेसिस केरेक्टराइजेशन एंड एप्लीकेशन ऑफ लेड फ्री हेवी मेटल ऑक्साइड बेस्ड ग्लास सिस्टम्स" विषय पर शोध-पत्र प्रस्तुत किया।

Created On :   29 April 2022 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story