ईद में भी घरों से ही अदा करें नमाज- शांति समिति की बैठक में कलेक्टर

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
ईद में भी घरों से ही अदा करें नमाज- शांति समिति की बैठक में कलेक्टर

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस की इस महामारी में सभी समाज के धर्मगुरुओं का बहुत ही अच्छा सहयोग रहा है, आगे भी ऐसा ही सहयोग मिलता रहेगा तभी हम इसमें सफल होंगे और हमारा शहर रेड जोन से बाहर आ पायेगा। यह बात कलेक्टर भरत यादव ने शांति समिति की बैठक में कही। पुलिस कंट्रोल रूम में हुई बैठक में उन्होंने बताया कि इस बार ईद का त्यौहार 24 या 25 मई को मनाया जायेगा।  उन्होंने आग्रह किया कि  अभी तक 5 लोग ही मस्जिद में नमाज अदा कर रहे हैं। इसी प्रकार ईद की नमाज भी 5 लोग ही मस्जिदों में जाकर अदा करें। बाकी सभी लोग अपने घर पर ही ईद की नमाज पढ़ें। आप सभी क्षेत्र वासियों को बतायें कि सामाजिक दूरी बनायें रखे, मास्क पहनें। कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट डालते हैं। ऐसे लोगों की आप तुरंत निकटतम थाने में सूचना दें। उनके विरुद्ध तत्काल विधिसम्मत कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर ने कहा कि कंटेनमेंट एरिया में अभी और सख्ती करनी होगी, जिम्मेदार लोगों को आगे आना होगा, क्योंकि कंटेनमेंट एरिया में एक पॉजिटिव केस आने से कंटेनमेंट जोन की अवधि 21 दिन बढ़ जाती है। हाई रिस्क के लोगों को शिफ्ट कराने में प्रशासन का सहयोग करें, क्योंकि हम सबको मिलकर लोगों की जान बचानी है। बैठक में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, ननि कमिश्नर आशीष कुमार, एडीएम संदीप जीआर, एएसपी अमित कुमार व एसडीएम मौजूद थे।  इस दौरान एसके मुद्दीन, मनीष चाल्र्स, मोहम्मद ताहिर खान, गुड्डू नबी, गुरुचरण सिंह सलूजा ने अपने-अपने विचार रखे तथा अलग-अलग क्षेत्रों से सम्बंधित समस्याओं पर भी प्रकाश डाला और सुझाव दिये। 

Created On :   22 May 2020 9:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story