प्रभारी के सामने भिड़े पार्षद और कांग्रेस अध्यक्ष - बीच बचाव के बाद मामला हुआ शांत

In front of the charge, the councilor and the Congress president clash
प्रभारी के सामने भिड़े पार्षद और कांग्रेस अध्यक्ष - बीच बचाव के बाद मामला हुआ शांत
प्रभारी के सामने भिड़े पार्षद और कांग्रेस अध्यक्ष - बीच बचाव के बाद मामला हुआ शांत

डिजिटल डेस्क कटनी । कटनी में कांग्रस में चल रही गुटबाजी के कारण यहां संगठन तो प्रभावित हो ही रहा है इन गुटों के बीच जब -तब हाने वाले विवाद के कारण पार्टाी क ी प्रतिष्ठा भी धूमिल हो रहीं है । ऐसा ही एक उदाहरण तब देखने को मिला जब बुधवार को स्थानीय होटल में आयोजित कांग्रेस की बैठक में कार्यकर्ताओं के दो गुट गुत्थम-गुत्था हो गए। प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी जुबेर खान और सचिव  पिंकी मुदगल के सामने पार्षद और कांग्रेस अध्यक्ष का विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट की नौबत आ गई। बैठक में मौजूद अन्य नेताओं ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। विवाद के चलते सह प्रभारी बैठक छोड़कर चले गए।
मामले पर एक नजर
जानकारी के मुताबिक बस स्टैंड के समीप स्थित एक होटल में कांग्रेस के सह प्रभारी जुबेर खान और प्रदेश सचिव पिंकी मुदगल संगठन की बैठक लेने आई थी। दोपहर करीब तीन बजे कांग्रेस पार्षद मनोज गुप्ता सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान मनोज ने कहा कि प्रभारी जिलाध्यक्ष विजय पटेल पार्टी के कार्यक्रम की सूचना नहीं देते है। ऐसे निष्क्रिय अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से हटा देना चाहिए। इसी बात का विरोध करते हुए अध्यक्ष विजय पटेल ने माइक को छीनने लगे। माइक पर दोनों को उलझते देख एनएसयूआई अध्यक्ष अंशू मिश्रा, राजा जगवानी, सुजीत द्विेदी सहित अन्य लोग मंच पर पहुंच गए। झूमाझटकी देखकर सह प्रभारी जुबेर और सचिव पिंकी मुदगल ने समझाने की कोशिस की।
दोनों गुटों ने की शिकायत
स्थानीय स्तर पर कांग्रेस दो फाड़ में है। दोनो ही गुट एक-दूसरे को नीचा दिखाने के लिए बैठक और सभाओं में जोर अजमाइश करते रहते है। सभा के बीच में विवाद को देखकर सह प्रभारी और सचिव बैठक को छोड़कर उमरिया चले गए। कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि प्रभारी और सचिव विवाद से काफी नाराज रहे। उन्होंने संगठन स्तर पर कार्रवाई के संकेत भी दिए है।

 

Created On :   4 April 2018 6:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story