हौसले व हिम्मत के आगे कोरोना नतमस्तक पॉजिटिव छात्र ने अस्पताल से ही दी परीक्षा

In front of the courage and courage, Corona Natmastak positive student took the exam
हौसले व हिम्मत के आगे कोरोना नतमस्तक पॉजिटिव छात्र ने अस्पताल से ही दी परीक्षा
हौसले व हिम्मत के आगे कोरोना नतमस्तक पॉजिटिव छात्र ने अस्पताल से ही दी परीक्षा

 डिजिटल डेस्के जबलपुर । एक छात्र ने अपने हौसले और हिम्मत से कोरोना जैसी महामारी को नतमस्तक होने के लिए मजबूर कर दिया। बारहवीं में गणित और केमिस्ट्री में फेल होने के बाद छात्र ने ठान लिया था कि वह साल बर्बाद नहीं होने देगा। परीक्षा के ठीक दो दिन पहले उसे कोरोना पॉजिटिव आ गया। इसके बाद भी छात्र ने न केवल परीक्षा की तैयारी की, बल्कि अस्पताल से परीक्षा देकर अपने आपको असली कोरोना फाइटर्स साबित कर दिया। गढ़ा बाजार निवासी अनुज पटेल का कहना है कि उसका नाम और फोटो इसलिए प्रकाशित किया जाए कि युवाओं तक यह संदेश पहुँच सके कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी जिंदगी की रफ्तार नहीं थमना चाहिए। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह 15 अगस्त से सुखसागर अस्पताल में भर्ती है। कलेक्टर से अनुमति मिलने के बाद वह सोमवार को रसायन शास्त्र विषय की परीक्षा में शामिल हो पाया।

Created On :   18 Aug 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story