80 की स्पीड से दौड़ने की तैयारी में मेट्रो, रेलवे बोर्ड की मिली हरी झंडी

In preparation for running from speed, metro, railway board got the green flag
80 की स्पीड से दौड़ने की तैयारी में मेट्रो, रेलवे बोर्ड की मिली हरी झंडी
80 की स्पीड से दौड़ने की तैयारी में मेट्रो, रेलवे बोर्ड की मिली हरी झंडी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर मेट्रो के रीच-1 सीताबर्डी से खापरी 11.5 किमी के यात्री मार्ग पर जल्द ही 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ने को मेट्रो तैयार है। इसके लिए रेलवे बोर्ड की भी मंजूरी मिल गई है। संबंधित प्रमाण-पत्र रेलवे बोर्ड ने महामेट्रो नागपुर को दिया है। अभी तक 50-60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से मेट्रो यात्री सेवा चलाई जा रही थी।   

63 टन रेत के बोरों से किया परीक्षण
रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन (आरडीएसओ) ने कुछ दिन पूर्व ऑसिलेशन परीक्षण किया था। ट्रेन में 970 यात्री क्षमता और वजन के अनुसार रेत से भरे करीब चार हजार बोरे रखे गए थे। इन बोरों का वजन 63 टन था। सीताबर्डी इंटरचेंज से खपरी मेट्रो स्टेशन तक यह परीक्षण किया गया। 

भेजी परीक्षण रिपोर्ट
आरडीएसओ की टीम ने ट्रेन की विविध भागों में सेंसर लगाकर उनसे मिलने वाली जानकारी संकलित की थी। इसके अंतर्गत यात्रियों को मिलने वाली सुविधाएं और राइडरशिप इंडेक्स, आपातकालीन ब्रेक व्यवस्था जैसे मानकों की जांच की। परीक्षण के बाद आरडीएसओ ने  विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेजी थी। अब रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। सीएमआरएस की जांच के बाद  80 किमी रफ्तार से शीघ्र ही मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी।  

ट्रेन में गहरी नींद में सोये थे यात्री, माल उड़ा ले गये चोर , त्रिशताब्दी एक्सप्रेस में दो चोरियां
सफर के दौरान ट्रेन में गहरी नींद में सोए यात्रियों फायदा उठाकर अज्ञात व्यक्ति ने दो यात्रियों का मोबाइल और पर्स चोरी कर लिया। घटना बुधवार को इटारसी रेलवे स्टेशन के पास चलती त्रिशताब्दी एक्सप्रेस में हुई। दोनों यात्री नागपुर निवासी बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार टेलीकॉम नगर, खामला निवासी संगीता प्रताप बलकस (75) सत्संग के लिए इंदौर गई थी। वह इंदौर से  नागपुर 12923 त्रिशताब्दी एक्सप्रेस के एस-8 सीट नंबर 2 पर यात्रा कर रही थीं। जब वह गहरी नींद सोई थी। इस बात का फायदा उठा कर अज्ञात व्यक्ति ने उनके पर्स में रखे नकद 4500, माेबाइल व गहने सहित लाखों का माल चुरा लिया। उसी प्रकार दूसरी घटना भी इसी ट्रेन के कोच एस-11 में हुई। फरियादी सर्वेशकुमार इंद्रमणिप्रसाद मिश्रा (30) कामठी निवासी एस-11 की 22 नंबर सीट पर यात्रा कर रहा था। किसी ने सर्वेश का मोबाइल चुरा लिया। नागपुर पहुंचने पर दोनों ने लोहमार्ग पुलिस में मामला दर्ज किया। 
 

 

Created On :   14 Nov 2019 1:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story