- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्यवाही...
आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्यवाही में 350 पाव देशी मदिरा जप्त -
डिजिटल डेस्क, कटनी। कलेक्टर शशिभूषण सिंह महोदय कटनी के आदेशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन के निर्देशन पर जिले में शुष्क दिवस की पूर्व संध्या पर चलाए जा रहे अवैध मदिरा के विक्रय एवं परिवहन के विरुद्ध विशेष अभियान संचालित किया गया। जिसके अन्तर्गत कटनी वृत्त कटनी क्रमांक 1 से आरोपी प्रदीप सोनी पिता श्री केदार प्रसाद सोनी एवं दीपचंद जयसवाल के कब्जे से एक बड़ी प्लास्टिक की बोरी में सात कागज के कार्टून मे 350 पाव देशी मदिरा प्लेन, 63 बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन प्लास्टिक के पाव में जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) एवं(2)( क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही में आरोपी के कब्जे से जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 24 हजार 500 है। आरोपी को न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कटनी के सम्मुख प्रस्तुत कर 14 दिन के जूडीशियल रिमांड पर जेल दाखिल करवाया गया है एवं प्रकरण में विवेचना जारी है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले में अवैध मदिरा के परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही निरंतर जारी रहेंगी।
Created On :   3 Oct 2020 1:41 PM IST