पलक झपकते ही पार कर देते थे बाइक -4 वाहन बरामद

In the blink of an eye, a bike-4 vehicle was found
पलक झपकते ही पार कर देते थे बाइक -4 वाहन बरामद
पलक झपकते ही पार कर देते थे बाइक -4 वाहन बरामद

डिजिटल डेस्क जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र में विगत 4 अप्रैल से 8 अप्रैल के बीच 4 दिनों में बाइक चोरी की 3 वारदातें हुईं थीं। लगातार हुईं इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर पतासाजी में लगाई गई थी। अभियान के दौरान पुलिस ने शातिर वाहन चोर को पकड़कर चोरी के 4 वाहन बरामद किए हैं। पकड़ा गया आरोपी पलक झपकते ही वाहन पार कर देता था। इस संबंध में सीएसपी हरिओम शर्मा ने बताया कि पनागर थाना क्षेत्र से वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर एसपी के निर्देश पर गठित की गई टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर बाइक क्रमांक एमपी 20 एनसी 5497 के चालक सतीश केशरवानी को पकड़कर पूछताछ की गई। उसके पास बाइक के दस्तावेज नहीं थे। सघन पूछताछ किए जाने पर उसने  चरगवाँ के ग्राम भिड़की बडख़ेरा तिराहे से एक व अन्य 3 मोटर साइकिलें थाना पनागर क्षेत्र से चोरी करना कबूल किया। उसके  कब्जे से मोटर साइकिल क्रमंाक एमपी 20 एनसी 5497, आरोपी की निशादेही पर पनागर क्षेत्र से चुराई हुई मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 20 एमयू 0420,  मोटर साइकिल क्रमांक  एमपी 20 केए 1047 तथा मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 20 एमसी 7609 को जब्त किया गया है। आरोपी को पकडऩे में टीआई आर के सोनी, उप निरीक्षक केके शुक्ला, सउनि रोहणी शुक्ला, आरक्षक विनोद शर्मा की उल्लेखनीय भूमिका रही।
प्राणघातक हमला करने वाले गिरफ्तार- पनागर थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी में विगत 12 अप्रैल की रात आपसी रंजिश के चलते प्राणघातक हमला करने के मामले में फरार तीन अरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि आरपीजी फैक्ट्री में कार्यरत गोविंद केवट ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आपसी रंजिश के चलते धर्मेंश केवट, धर्मराज केवट व करीत लाल केवट ने उस पर, उसके भाई अजीत, पिता राजेश व चचेरे भाई शुभम पर चाकू, रॉड व लाठी से प्राणघातक हमला कर दिया था। उक्त मामले मेें फरार तीनों आरेापियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  
 

Created On :   15 April 2020 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story