दो ट्रको की भिड़ंत मे चालक केबिन मे फंसा 4 घंटे की कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया

In the collision of two trucks, the driver was trapped in the cabin for 4 hours.
दो ट्रको की भिड़ंत मे चालक केबिन मे फंसा 4 घंटे की कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया
दो ट्रको की भिड़ंत मे चालक केबिन मे फंसा 4 घंटे की कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया

डिजिटल डेस्क मंडला । मंडला राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 अंजनिया के पास दो ट्रक की टक्कर होगयी जिसमे एक ट्रक चालक बुरी तरह से ट्रक में फस गया। जानकारी मिलते ही मौके पर अंजनिया चौकी प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे अपने स्टाफ के साथ पहुँच ट्रक में फसे ड्राइवर को निकालने का प्रयास किया गया। लेकिंन हादसा इतना भयानक था कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से दुर्घटना ग्रस्त हो गया और फसे चालक को नही निकाला जा सकता तब इसकी जानकारी मण्डला मुख्यालय के स्ष्ठश्वक्रस्न रेस्क्यू टीम को दी गयी जानकारी मिलते ही मोके पर स्ष्ठश्वक्रस्न टीम  पहुँच  स्थानियों लोगों एवं पुलिस प्रशासन के साथ मिल रेस्क्यू कार्य किया गया। लगभग 4 घण्टो के बाद आखिर रेस्क्यू कर ड्राइवर को निकाल लिया गया है। फसे चालक का नाम महेश पिता हरि सिंह निवासी ग्राम वीरावल तहसील कालापीपल जिला शाजापुर बताया गया। घायल चालक को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इस रेस्क्यू कार्य मे दुर्गा प्रसाद नगपुरे अंजनिया चौकी प्रभारी,  हेमराज परस्ते प्लाटून कमांडर  स्.ष्ठ.श्व.क्र.स्न. जवान तोप सिंह कुलस्ते, आकाश ठाकुर, सन्नी श्रीवास, राहुल नंदा, सदन कुमार भांडे, फग लाल बोपचे वाहन चालक स्ष्ठश्वक्रस्न  टीम पुलिस प्रशासन एवं स्थानियों लोगों का काफी योगदान रहा।
 

Created On :   27 Aug 2020 8:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story