'ग्रामटेक मॉडल' काम्पिटिशन में स्टूडेंट्स ने पेश किए एक से बढ़कर एक मॉडल

In the Gramtech Model competition, students introduced one model over the other
'ग्रामटेक मॉडल' काम्पिटिशन में स्टूडेंट्स ने पेश किए एक से बढ़कर एक मॉडल
'ग्रामटेक मॉडल' काम्पिटिशन में स्टूडेंट्स ने पेश किए एक से बढ़कर एक मॉडल

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  ग्रामायण प्रतिष्ठान के सेवा प्रदर्शन अंतर्गत ग्रामोपयोगी तंत्रज्ञान पर आधारित  ग्रामटेक मॉडल" स्पर्धा में वेटरनरी कॉलेज ने प्रथम, कमिन्स कॉलेज ने द्वितीय तथा रामदेवबाबा अभियंत्रिकी महाविद्यालय ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया है। विजयी प्रतिभागियों को जनवरी में आयोजित ग्रामायण सेवा प्रदर्शनी में  सम्मानित किया जाएगा। ग्रामायण प्रतिष्ठान व आईईटी के संयुक्त तत्वावधान में दि ब्लाइंड रिलीफ एसोसिएशन अंध विद्यालय परिसर के प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह साइंस एक्सप्लोरेटरी में आयोजित स्पर्धा में शहर के 18 महाविद्यालयों ने मॉडल प्रस्तुत किए। 

विद्यार्थियों ने दी मॉडलों की जानकारी
छोटी लागत में किसानों के लिए जरूरतमंद मॉडल बनाए गए। हनी झलके ने बताया कि उन्होंने हैंड ऑपरेटेड लेंजन (चिरोंजी) सीड डीकॉरटिकेटर मशीन  बनाई है। वेटरनरी कॉलेज के स्टूडेंट्स शुभम ने इनक्यूबेटर का मॉडल बनाया, जिसमें मुर्गियों के अंडे को हैचिंग के लिए यूज किया जाता है। इस इनक्यूबेटर को कम लागत में किसान खरीद सकते हैं। खेतों में कीटनाशक छिड़कने के लिए ड्रोन भी प्रस्तुत किया गया। स्पर्धा में निर्णायक नीरी की साइंटिस्ट डॉ. लीना देशपांडे, बीएसएनएल के सेवानिवृत्त प्रधान व्यवस्थापक अजय सावधकर व उद्योगपति डॉ. संदीप शिरखेडकर थे। स्पर्धा के समापन पर उद्योगपति डाॅ. सुहास बुधे के हस्ते विद्यार्थियों काे प्रमाण-पत्र दिया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्पर्धा संयोजक डॉ. भूषण जोशी, ग्रामायण प्रतिष्ठान के अध्यक्ष अनिल सांबरे व प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह, साइंस एक्सप्लोरेटरी के मुख्य अधिकारी माधवी कवीश्वर उपस्थित थे। 

खेलने से होता है शरीर स्वस्थ
श्रेयस काॅन्वेंट स्कूल वर्धमान नगर के प्रांगण में वार्षिक खेलकूद क्रीड़ा सप्ताह का आयोजन किया गया। उद्घाटन संस्था अध्यक्ष संतोष यादुका की अध्यक्षता में तथा मुख्य अतिथि डाॅ. गौतम पंचमतिया के हस्ते संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ  मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा  दीप प्रज्वलन से किया गया।  विद्यार्थियों ने क्रीड़ा प्रतिज्ञा ली और शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत  किया। शाला  संचालक ने मनोगत व्यक्त किया तथा प्रमुख अतिथि डाॅ. जयश्री पेंढारकर ने कहा कि खेलकूद से शरीर तंदुरुस्त होता है। इसलिए विद्यार्थियों के लिए खेल आवश्यक है। मंच संचालन कल्पना पाठक एवं जागृति सेजपाल तथा आभार दिलीप सारडा ने  किया। इस अवसर पर शाला संचालक दिलीप सारडा,  साधना सारडा, उपाध्यक्ष गिरीश अग्रवाल, श्यामसुंदर अग्रवाल, विकास जैन, मनीश अग्रवाल, कंचन पुनियानी, संघमित्रा अंबादे , शारदा परांजपे उपस्थित थे। 

 

Created On :   27 Dec 2019 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story