- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- भीषण गर्मी के बीच शहर में रात में...
भीषण गर्मी के बीच शहर में रात में रही बिजली गुल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। विद्युत की आंख मिचौली से लोग हलाकान हो रहे है। शनिवार रविवार की रात्रि को बिजली के गुल हो जाने से जागे शहवासी रात्रि में लगभग १२ बजे से सुबह लगभग ३:३० बजे तक बिजली आने का इंतजार करते हुये घरों की छतो अथवा घरों के बाहर निकलकर घन्टो तक परेशान रहे। जब लगभग ३:३० बजे विद्युत व्यवस्था बहाल हुई तो लोगों को राहत मिली। रात में घन्टो तक बिजली गुल होने से लोगों की सुबह की दिनचर्या प्रभावित हुई। बिजली की अघौषित कटौती चाहे दिन अथवा रात हो इस समय हो रही है बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के हालात ओैर भी खराब हो चुके है। वर्तमान बिजली सबसे बड़ी जरूरत बन चुकी है बिजली के अघौषित रूप से गुल हो जाने से पेयजल सप्लाई सहित अन्य व्यवस्थायें प्रभावित हो रही है।
Created On :   30 May 2022 4:14 PM IST